Cricket
Tata IPL 2022: आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड इस गेंदबाज के नाम, 24 में से 20 गेंदों पर नहीं बना था कोई रन

Tata IPL 2022: आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड इस गेंदबाज के नाम, 24 में से 20 गेंदों पर नहीं बना था कोई रन

Tata IPL 2022: आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड Deepak Chahar के नाम, Most Dot Balls Innings in IPL Munaf Patel
Tata IPL 2022, Deepak Chahar, Munaf Patel, Yuzvendra Chahal: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। क्रिकेट प्रेमियों को इंडिया के इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। इस बार आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ गया है। मौजूदा सीजन में अब 8 के बजाए 10 टीमें […]

Tata IPL 2022, Deepak Chahar, Munaf Patel, Yuzvendra Chahal: आईपीएल का 15वां सीजन शुरू होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। क्रिकेट प्रेमियों को इंडिया के इस त्योहार का बेसब्री से इंतजार है। इस बार आईपीएल का रोमांच और भी बढ़ गया है। मौजूदा सीजन में अब 8 के बजाए 10 टीमें खेलती हुई नजर आएंगी। ऐसे में जमकर छक्के-चौकों की बरसात होगी। वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो मैच में काफी कंजूसी से गेंदबाजी करते हैं। इस खबर में हम आपको ऐसे ही गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आईपीएल की एक इनिंग में सबसे ज्यादा डॉट बॉल (Most Dot Balls Innings in IPL) की हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

डॉट बॉल के मामले में भारतीय टॉप पर
Tata IPL 2022: इस लिस्ट में पहले नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज दीपक चाहर का नाम है। दीपक ने साल 2019 में कोलकाता के खिलाफ अपने चार ओवर के स्पैल में 20 डॉट गेंदें फेंकी थी। वहीं दूसरी नंबर पर मुनाफ पटेल हैं जिन्होंने 24 में से 19 डॉट बॉल की हैं। उन्होंने यह कारनामा राजस्थान की ओर से खेलते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ किया था। तीसरे नंबर पर स्पिनर युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने बैंगलुरु की ओर से खेलते हुए सीएसके के खिलाफ 4 ओवर में 18 डॉट बॉल की थीं।

  • दीपक चाहर- 4 ओवर, 20 डॉट बॉल
  • मुनाफ पटेल- 4 ओवर, 19 डॉट बॉल
  • युजवेंद्र चहल- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • ड्वेन स्मिथ- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • डेल स्टेन- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • अमित मिश्रा- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • इमरान ताहिर- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • जहीर खान- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • सोहेल तनवीर- 4 ओवर, 18 डॉट बॉल
  • डिर्क नानेस – 4 ओवर, 18 डॉट बॉल

दीपक चाहर- 4 ओवर, 20 डॉट बॉल
आईपीएल 2019 के 23वें मुकाबले में सीएसके के तेज गेंदबाज दीपक चाहर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया था। कोलकाता के खिलाफ मैच में वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में एक पारी में सर्वाधिक डॉट गेंद डालने वाले गेंदबाज बने। उन्होंने अपने निर्धारित चार ओवरों में 20 रन दिए और तीन विकेट झटके थे। इस दौरान चाहर ने 24 में से 20 गेंदें डॉट फेंकी थी। वहीं उनकी अन्य चार गेंदों पर उन्हें दो चौके और एक छक्‍का पड़ा था, एक गेंद पर ओवर थ्रो का चौका गया, जिस पर पांच रन आए और एक गेंद उन्होंने वाइड फेंकी थी। चाहर की शानदार गेंदबाजी के दम पर ही कोलकाता की टीम मैच में महज 108/9 रन ही बना पाई थी और चेन्‍नई ने सात विकेट से ये मैच जीता था।

ये भी पढ़ें: Tata IPL 2022: आईपीएल में इन गेंदबाजों के नाम है सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकने का रिकॉर्ड, टॉप पांच में 3 भारतीय; देखें लिस्ट

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें

Editors pick