Cricket
Taliban in Afghanistan: तालिबान से परेशान हैं Rashid Khan, अपने परिवार को लेकर हो रही चिंता पर Kevin Pietersen से की बात

Taliban in Afghanistan: तालिबान से परेशान हैं Rashid Khan, अपने परिवार को लेकर हो रही चिंता पर Kevin Pietersen से की बात

Taliban in Afghanistan: तालिबान से परेशान हैं Sunrisers Hyderabad के Rashid Khan, अपने परिवार को लेकर Kevin Pietersen से की बात – IPL in UAE
Taliban in Afghanistan: तालिबान से परेशान हैं Rashid Khan, अपने परिवार को लेकर हो रही चिंता पर Kevin Pietersen से की बात – अफगानिस्तान में तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर अफगानिस्तान सरकार को उखाड़ फेंका है। खबरों के अनुसार राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़ कर ताजिकिस्तान जा चुके हैं। काबुल में स्थित अमेरिका […]

Taliban in Afghanistan: तालिबान से परेशान हैं Rashid Khan, अपने परिवार को लेकर हो रही चिंता पर Kevin Pietersen से की बात – अफगानिस्तान में तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर अफगानिस्तान सरकार को उखाड़ फेंका है। खबरों के अनुसार राष्ट्रपति अशरफ गनी भी देश छोड़ कर ताजिकिस्तान जा चुके हैं। काबुल में स्थित अमेरिका समेत दुनिया भर के राजनयिक एक-एक कर अपने देश लौट रहे हैं। अमेरिकी सेना के जाने के बाद तालिबान के सामने अफगानिस्तान की सेना ने भी हथियार डाल दिए थे। यानी इस लैंडलॉक देश में कानून व्यवस्था संभालने के लिए कोई भी मौजूद नहीं है। Rashid Khan, Taliban in Afghanistan, Kevin Pietersen, Sunrisers Hyderabad, IPL in UAE

इस वजह से अफगानी लोगों के बीच डर का माहौल है और वो अपना देश छोड़कर दुनिया भर में पलायन कर रहे हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी राशिद खान अपने देश में हो रहे इस उथल-पुथल से बेहद परेशान हैं। अफगानिस्तान के नागरिकों की ऐसी हालत देख गेंदबाज रात को सो नहीं पा रहे।

राशिद खान की इंस्टाग्राम स्टोरी
राशिद खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने ये खुलासा किया है कि स्पिनर राशिद खान अफगानिस्तान के हालात से चिंतित हैं और वह अपने परिवार को देश से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं। अफगानिस्तान में जारी उथल-पुथल के कारण काबुल के हामिद करजई इंटरनेशनल (HKI) हवाई अड्डे पर दुनिया भर से उड़ान संचालन प्रभावित है। राशिद वर्तमान में यूके में द हंड्रेड में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेल रहे हैं।

पीटरसन ने कहा, “उनके देश में बहुत सारी चीजें हो रही हैं। हमने यहां बाउंड्री पर इस बारे में लंबी बातचीत की और वो परेशान है। वह अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहा है और उसके लिए बहुत सी चीजें घट रही हैं।”

उन्होंने कहा, “उसके लिए इस तरह के दबाव में इस तरह का प्रदर्शन करना और दबाव को भूल कर उस मोमेंटम को जारी रखना… द हंड्रेड की अब तक की सबसे दिल को छु लेने वाली कहानियों में से है।”

राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने इससे पहले अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने के लिए दुनिया से अपील की थी। Rashid Khan, Taliban in Afghanistan, Kevin Pietersen, Sunrisers Hyderabad, IPL in UAE

ये भी पढ़ें – Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान में तालिबान के आतंक के बीच IPL 2021 के लिए बड़ी खबर, Rashid Khan और Mohammad Nabi यूएई में होंगे SRH के लिए उपलब्ध

Editors pick