Cricket
Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान के आधे क्रिकेट स्टेडियम पर तालिबान का कब्जा; डरे हुए हैं क्रिकेटर, अब आगे क्या होगा?

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान के आधे क्रिकेट स्टेडियम पर तालिबान का कब्जा; डरे हुए हैं क्रिकेटर, अब आगे क्या होगा?

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान के आधे क्रिकेट स्टेडियम पर तालिबान का कब्जा, अब आगे क्या होगा?- Afghanistan Taliban, Taliban control map
Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान के आधे क्रिकेट स्टेडियम पर तालिबान का कब्जा; डरे हुए हैं क्रिकेटर, अब आगे क्या होगा? – अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव के कारण देश में अस्थिरता का माहौल है। तालिबान ने 34 में से 18 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर वहां के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद […]

Taliban in Afghanistan: अफगानिस्तान के आधे क्रिकेट स्टेडियम पर तालिबान का कब्जा; डरे हुए हैं क्रिकेटर, अब आगे क्या होगा? – अफगानिस्तान में तालिबान के बढ़ते प्रभाव के कारण देश में अस्थिरता का माहौल है। तालिबान ने 34 में से 18 प्रांतों पर कब्जा कर लिया है। इसे लेकर वहां के क्रिकेटर राशिद खान और मोहम्मद नबी ने चिंता भी जताई है। तालिबान के कारण अफगानिस्तान क्रिकेट भी संकट में है। नेशनल टीम पहले ही अपने घरेलू मैच देश के बाहर खेलती थी, अब जूनियर खिलाड़ी भी जरूरी सुविधाओं से वंचित रह सकते हैं। हम आपको यहां अफगानिस्तान क्रिकेट के बारे में विस्तार से बता रहे हैं। Taliban in Afghanistan, Afghanistan cricket, ipl 2021, T20 World Cup, taliban in afghanistan, taliban control map, Afghanistan taliban- follow hindi.insidesport.in

अफगानिस्तान के क्रिकेट स्टेडियम:
अफगानिस्तान में क्रिकेट के मुख्य रूप से 6 नेशनल स्टेडियम हैं। उनमें से तीन ऐसे शहरों में हैं जहां अब तालिबान का कब्जा हो चुका है। कंधार अफगानिस्तान का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। वहां पर कंधार क्रिकेट स्टेडियम है। तालिबान ने इस शहर को भी अपने कब्जे में ले लिया है। कूंदुज शहर में कूंदुज क्रिकेट स्टेडियम और खोस्त में खोस्त सिटी स्टेडियम है। इनदोनों शहरों पर भी अब तालिबान का शासन है। अफगानिस्तान का आर्थिक शहर कहे जाने वाले मजार-ई-शरीफ में लड़ाई जारी है। वहां बल्ख क्रिकेट स्टेडियम है।

राजधानी काबुल के करीब तालिबानी पहुंच चुके हैं। ऐसे में काबुल नेशनल क्रिकेट स्टेडियम भी उनके कब्जे में आ सकता है। गाजी अमानुल्लाह क्रिकेट स्टेडियम देश का सबसे बड़ा ग्राउंड है। इसकी दर्शक क्षमता 14 हजार है। यह जलालाबाद में स्थित है। यहां पर अभी अफगान सरकार का शासन है।

ये भी पढ़ें- Taliban in Afghanistan: तालिबान के कहर से संकट में अफगानिस्तान क्रिकेट, राशिद खान के बाद Mohammad Nabi ने लगाई देश को बचाने की गुहार

अफगानिस्तान बोर्ड के अधिकारी का बयान आया या नहीं?
तालिबान के बढ़ते प्रभाव से देश में क्रिकेट पर क्या असर पड़ रहा है या भविष्य में क्या होगा इस पर बोर्ड के किसी अधिकारी ने कोई बयान नहीं दिया है। Insidesport ने बोर्ड के पदाधिकारियों से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कोई भी जवाब नहीं दिया।

खिलाड़ियों में डर का माहौल:
अफगान अंडर-19 टीम ने हाल ही में काबुल में दो सप्ताह के अपने अभ्यास सत्र का समापन किया है। इसके बाद से सभी कार्यक्रम स्थगित हैं। सीनियर खिलाड़ियों में भी डर का माहौल है। राशिद खान और मोहम्मद नबी ने विश्व के नेताओं से मदद मांगी है। TTaliban in Afghanistan, Afghanistan cricket, ipl 2021, T20 World Cup, taliban in afghanistan, taliban control map, Afghanistan taliban- follow hindi.insidesport.in

टी20 वर्ल्ड कप और आईपीएल पर क्या होगा असर?
अफगानिस्तान के ज्यादातर स्टार क्रिकेट आईपीएल में खेलते हैं। इस टूर्नामेंट के दूसरे चरण के ठीक बाद यूएई-ओमान में टी20 वर्ल्ड कप होगा। ऐसे में अफगान टीम के ज्यादातर खिलाड़ियों को विदेशी जमीन पर ही अभ्यास करना होगा। वे घरेलू मैदान का लाभ नहीं उठा सकते। वहां जाना भी उनके लिए खतरनाक होगा।

क्या घरेलू मैदान पर खेलने का सपना अधूरा रहेगा?
अफगानिस्तान ने 2010 में खेलों के सुविधाओं को बढ़ाने के लिए एक रोडमैप तैयार किया था। जिसके तहत स्टेडियम बढ़ाने, पुराने स्टेडियम को ठीक करने, दर्शक क्षमता बढ़ाने का काम करना था, लेकिन वह भी लटक गया है। जलालाबाद में शेरजाई क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण होना था। बोर्ड इसमें इंटरनेशनल मैच कराना चाहता था, लेकिन इसका भी सबकुछ ठप हो गया है। सात क्रिकेट स्टेडियम में डेवलेपमेंट का काम चल रहा है, लेकिन आगे क्या होगा इस बारे में कोई कुछ नहीं कह सकता।

तालिबान के शासन में अफगानिस्तान में क्रिकेट कैसा था?
1995 में अफगानिस्तान क्रिकेट फेडरेशन बन चुका था, लेकिन 1996 से लेकर 2001 तक तालिबान के शासन काल के दौरान क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया गया। इस कारण आईसीसी से दर्जा भी हासिल नहीं हो सका था। तालिबान के शासन के बाद 2001 में अफगानिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का गठन 2001 में किया गया था।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: Afghanistan cricket in fix, biggest of the stadiums taken over by Taliban, will it impact their IPL and T20 WC preparations?

अफगानिस्तान क्रिकेट की मौजूदा स्थिति:
अफगान राष्ट्रपति अशरफ गनी क्रिकेट बोर्ड के संरक्षक हैं। फरहान यूसुफजई बोर्ड के चेयरमैन हैं तो दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंड लांस क्लूजनर टीम के मुख्य कोच हैं। टीम आईसीसी वनडे रैंकिंग में 10वें पायदान पर है। टी20 रैंकिंग में तो बांग्लादेश, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड और जिम्बाब्वे से आगे सातवें पायदान पर है।
Taliban in Afghanistan, Afghanistan cricket, ipl 2021, T20 World Cup, taliban in afghanistan, taliban control map, Afghanistan taliban- follow hindi.insidesport.in

 

Editors pick