Mithali Raj Biopic: Taapsee Pannu ने इंस्टाग्राम पर शेयर की Shabaash Mithu की तस्वीरें, फिल्म की शूटिंग हुई खत्म
Taapsee Pannu- Mithali Raj Biopic: भारत की महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर बन रही बायोपिक…

Taapsee Pannu- Mithali Raj Biopic: भारत की महिला टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) के जीवन पर बन रही बायोपिक में बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू मुख्य भूमिका में हैं। तापसी अभिनीत इस मूवी का नाम शाबाश मिठू (Shabaash Mithu) है। फिलहाल फिल्म की शूटिंग लॉडर्स में हो रही है जहां तापसी 2017 वर्ल्ड कप फाइनल (World Cup 2017 final) के सीन शूट कर रही। आज तापसी ने ब्लू जर्सी में इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर की। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in
Mithali Raj Biopic-Shabaash Mithu: तापसी ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘‘8 की थी जब किसी ने एक सपना दिखाया था कि, एक दिन आएगा जब क्रिकेट सिर्फ सज्जनों का खेल नहीं रहेगा। हमारी भी एक टीम होगी, एक पहचान होगी….वीमेन इन ब्लू। आ रहे हैं हम…जल्द ही… #शबाशमिठू। और इसी के साथ फिल्म की शूटिंग खत्म होती है। विश्व कप 2022 में चीयर करने के लिए तैयार हो जाइए!’’
View this post on Instagram
Taapsee Pannu-Mithali Raj-World Cup 2017 final: शाबाश मिठू फिल्म को प्रिया अवान ने लिखा है और राहुल ढोलकिया ने निर्देशित किया है। 2017 वर्ल्डकप फाइनल में भारतीय टीम जीत के पास पहुंचती हुई नजर आने लगी थी, लेकिन अंत में टीम खराब बल्लेबाजी के कारण हार गई थी। तापसी पन्नू लगातार मूवी से रिलेटेड, शूटिंग की फोटोज शेयर कर अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं। अब वह लॉर्ड्स में मूवी के आखिरी सीन की शूटिंग कर रही हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कुछ ही समय में मूवी रिलीज हो सकती है।
खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in