Cricket
T20 World Cup: यूसुफ पठान ने जताई उम्मीद, भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है

T20 World Cup: यूसुफ पठान ने जताई उम्मीद, भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है

T20 World Cup- india vs new zealand: Former India all rounder Yusuf Pathan ने जताई उम्मीद, भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकता है
T20 World Cup-Yusuf Pathan-Former India all rounder-india vs new zealand: टी20 विश्वकप के अपने पहले ही मुकाबले में भारत (India) को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दुबई की पिच पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की […]

T20 World Cup-Yusuf Pathan-Former India all rounder-india vs new zealand: टी20 विश्वकप के अपने पहले ही मुकाबले में भारत (India) को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दुबई की पिच पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया था। पहले ही मैच में पाकिस्तान के हाथों मिली हार से भारतीय फैंस जहां निराश हैं तो वहीं पूर्व भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान ने उम्मीद जताई है कि भारत अब भी फाइनल में पहुंच सकती है और टी20 विश्वकप जीत सकती है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

भारतीय टीम वापसी करने में सक्षम
यूसुफ पठान (Yusuf Pathan) ने कहा कि अगर भारत (India) रविवार को न्यूजीलैंड (india vs new zealand) के खिलाफ मैच जीतती है तो उसके ग्रुप में फिर तीन टीमें बचती हैं, जिनसे भारत का मुकाबला होगा। ये टीमें अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया हैं। भारत (India) इन टीमों को आसानी से हरा सकती है और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि बड़ा सवाल यह है कि पाकिस्तान के हाथों पहला मैच हारने के बाद क्या भारतीय टीम वापसी करेगी। अगर इतिहास की बात की जाए तो भारतीय टीम वापसी करने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें: IND vs NZ LIVE: आज फिर होगा हार्दिक पंड्या का फिटनेस टेस्ट, खेलने पर लिया जाएगा फैसला; Follow LIVE Updates

भारत को दबाव संभालना आता है
यूसुफ पठान ने कहा ‘भारत (India) के लिए वापसी करना मुश्किल नहीं होगा। भारतीय खिलाड़ी काफी टैलेंटेड हैं और उनके पास ऐसे में मौकों का अनुभव भी है। उन्होंने अभी तक अच्छा क्रिकेट खेला है। दबाव को कैसे संभाला जाता है यह टीम इंडिया जानती है। टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड को हराना और टी20 विश्वकप में वापसी करना मुश्किल नहीं होगा। हम सभी को भारतीय टीम को सपोर्ट करना चाहिए। मुझे विश्वास है कि भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करेगा।”

भारत अभी सिर्फ एक मैच हारा है
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर (Former India all rounder) पठान ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा “हम सिर्फ एक मैच (बनाम पाकिस्तान) हारे हैं, और इसका मतलब यह नहीं है कि हम टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। यह एक बड़ा टूर्नामेंट है और हमें एक लंबा सफर तय करना है। भारत (India) को अभी कई सारे मैच खेलना है। उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत फाइनल में भी प्रवेश कर सकती है और टी20 विश्वकप (T20 World Cup) जीत सकती है। एक हार के बाद ही हम टीम से सवाल नहीं कर सकते हैं।

हार्दिक पांड्या पर क्या बोले पठान
हार्दिक पांड्या के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर पठान ने कहा कि अगर कोई ऑलराउंडर गेंदबाजी नहीं कर सकता तो उसे टीम में नहीं होना चाहिए। “एक ऑलराउंडर एक टीम में एक बड़ी भूमिका निभाता है। वह बल्ले या गेंद या दोनों के साथ मैच विजेता हो सकता है। अगर कोई क्रिकेटर अनफिट है तो मुझे नहीं लगता कि उसे टीम में शामिल किया जाना चाहिए। अगर एक खिलाड़ी, जिसे एक ऑलराउंडर के रूप में चुना जाता है, कहता है कि वह गेंदबाजी नहीं करेगा, तो उसे टीम में शामिल नहीं किया जाना चाहिए।

Also Read: Ind vs NZ LIVE: Fate of ‘allrounder’ Hardik Pandya for India vs New Zealand to be decided today- Follow LIVE updates

शार्दुल अच्छे ऑलराउंडर हैं
पठान ने कहा कि “ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो पांड्या के स्थान को ले सकते हैं। अगर आपको नंबर 6 पर किसी को बदलना है जो एक ऑलराउंडर है, तो आप उसे एक ऑलराउंडर के साथ बदल देंगे। आपके पास ईशान हैं। हमने आईपीएल में उनका प्रदर्शन देखा है। आपके पास शार्दुल ठाकुर हैं जो एक अच्छे ऑलराउंडर के रूप में उभर रहे हैं। आपके पास श्रेयस अय्यर भी हैं। इन तीनों लोगों ने पिछले कुछ सालों में अच्छा प्रदर्शन किया है।

करो या मरो का मुकाबला 31 को
T20 World Cup-Yusuf Pathan-Former India all rounder: टी20 विश्वकप के ग्रुप-2 में रविवार 31 अक्टूबर को भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के हाथों हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें 31 अक्टूबर को होने वाले मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेंगी। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के लिए इस मुकाबले में करो या मरो की स्थिति होगी। इस मुकाबले में हारने वाली टीम का सफर लगभग यहीं पर खत्म हो जाएगा, वहीं जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick