Cricket
T20 World Cup: Yuzvendra Chahal को बाहर करने पर भड़के Virender Sehwag, कहा- वो टी-20 विश्व कप टीम में क्यों नहीं हैं? चयनकर्ता जवाब दें’

T20 World Cup: Yuzvendra Chahal को बाहर करने पर भड़के Virender Sehwag, कहा- वो टी-20 विश्व कप टीम में क्यों नहीं हैं? चयनकर्ता जवाब दें’

T20 World Cup: Yuzvendra Chahal को बाहर करने पर भड़के Virender Sehwag, कहा- वो टी-20 विश्व कप टीम में क्यों नहीं हैं? चयनकर्ता जवाब दें’- युजवेंद्र चहल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रनों की शानदार जीत दिलाई। उन्होंने क्विंटन डी […]

T20 World Cup: Yuzvendra Chahal को बाहर करने पर भड़के Virender Sehwag, कहा- वो टी-20 विश्व कप टीम में क्यों नहीं हैं? चयनकर्ता जवाब दें’- युजवेंद्र चहल ने रविवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 54 रनों की शानदार जीत दिलाई। उन्होंने क्विंटन डी कॉक (24), ईशान किशन (9) और जसप्रीत बुमराह (5) को आउट करते हुए अपने 4 ओवर के स्पैल में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। T20 World Cup, Virender Sehwag, Yuzvendra Chahal, T20 World Cup team, Indian cricket Team

ये भी पढ़ें- IPL 2021: क्या अब David Warner सनराइजर्स हैदराबाद के लिए नहीं खेलेंगे? कोच Trevor Bayliss ने दिया बड़ा अपडेट

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने क्रिकबज के साथ चर्चा के दौरा कहा कि चहल भारतीय टी 20 टीम में एक शानदार खिलाड़ी रहे हैं और चयनकर्ताओं ने उनका चयन क्यों नहीं किया। इसका कारण बताना चाहिए।

उन्होंने कहा, “चहल पहले भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे। मुझे समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप टीम से क्यों बाहर किया गया। चयनकर्ताओं को स्पष्टीकरण देना चाहिए। ऐसा नहीं है कि राहुल चाहर ने श्रीलंका में असाधारण गेंदबाजी की। चहल जिस तरह से गेंदबाजी कर रहे हैं। वह टी20 क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए अहम होंगे।’

“चहल जानते  हैं कि क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में कैसे गेंदबाजी करनी है। कैसे विकेट लेना है। मुंबई के खिलाफ मैच में उसने दिखाया की वह क्या कर सकता है। मैक्सवेल और चहल द्वारा ही मध्य क्रम में विकेट लिए गए। जिससे मैच बदला।”

इससे पहले मुंबई और बैंगलोर मैच के बाद हरभजन सिंह ने भी एक ट्विट किया। उन्होंने फैंस से पूछा कि आज चहल ने तेज गेंदबाजी की या स्लो?

दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने भी सिलेक्टर्स को घेरा है। पार्थ ने 26 सितंबर को ट्विट करते हुए लिखा कि हमारे चयनकर्ताओं ने सभी को चौंकाया है। टी-20 वर्ल्ड कप की स्क्वॉड में हमारे कुछ सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं। कोई बता सकता है वे कौन हैं? अपने दूसरे ट्विट में पार्थ ने लिखा कि स्क्वॉड से टीम इंडिया के बेस्ट टी-20 स्पिनर युजवेंद्र चहल भी गायब हैं।

T20 World Cup, Virender Sehwag, Yuzvendra Chahal, T20 World Cup team, Indian cricket Team

 

Editors pick