Cricket
T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए जल्द लांच होगी टीम इंडिया की नई जर्सी, जिसकी बुंकिग हुई शूरू: Check OUT

T20 World Cup: टी20 विश्व कप के लिए जल्द लांच होगी टीम इंडिया की नई जर्सी, जिसकी बुंकिग हुई शूरू: Check OUT

टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया की ये न्यू जर्सी होने जा रही है लांच, जिसकी बुंकिग हुई शूरू
T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व (T20 World Cup) कप होने में केवल एक महीने से थोड़ा अधिक समय अब रह गया है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक नए आधिकारिक रुप के माध्यम से टी20 विश्व कप के लिए एक नई जर्सी लांच (New Jersey Team India) होकर आने […]

T20 World Cup: आगामी टी20 विश्व (T20 World Cup) कप होने में केवल एक महीने से थोड़ा अधिक समय अब रह गया है। ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का एक नए आधिकारिक रुप के माध्यम से टी20 विश्व कप के लिए एक नई जर्सी लांच (New Jersey Team India) होकर आने वाली है। गौरतलब है कि बीसीसीआई ने आधिकारिक किट पार्टनर एमपीएल स्पोर्ट्स (Mpl Sports) के लॉन्च होने से पहले “#HarFanKiJersey” नामक एक नए अभियान की घोषणा की है। बता दें कि एमपीएल स्पोर्ट्स ने हर फैन के लिए ये जर्सी लांच करने जा रही है। वहीं यह जर्सी फैन्स के लिए एक नए अंदाज के रुप में आ रही है। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

कुछ इस अंदाज में बीसीसीआई ने अपने ट्ववीटर हैंडल पर लिखा है.. नई जर्सी, नया युग। बता दें कि इस नई जर्सी को क्रिकेट फैंन्स इस mpl बेवसाईट के माध्यम से जाकर बुक कर सकते है। गौरतलब है कि यदि कोई भी इस जर्सी को बूक करना चाहता है तो उसके लिए यह एक अच्छा मौका हो सकता है क्योंकि अगले महीने यानी अक्टूबर में टी20 विश्व कप खेले जाएंगें ऐसे में यह जर्सी फैंस पहनकर टी20 को देख सकेगे जिसका एक अलग ही मजा रहेगा।

दरअसल यह जर्सी एमपीएल स्पोर्ट आफिसियल किट पार्टनर ने लांच करने जा रही है। विश्व कप से पहले यह नई जर्सी एक नए लूक में दिखेगी जिसके लिए बूकिंग आप भी कर सकते है। जोकि यह जर्सी जल्द ही आने वाली है। जिसकी प्रक्रिया शूरु कर दी गई है। यदि कोई फैंस टीम इंडिया के इस नई जर्सी को बूक करना चाहता है तो जल्द ही करें कर ले इसके लिए इस लिंक पर क्लिक कर वह बुक कर सकता है। http://mplsports.in

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick