Cricket
India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी! हार्दिक पंड्या ने नेट्स पर की गेंदबाजी; Follow live Updates

India vs New Zealand: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी! हार्दिक पंड्या ने नेट्स पर की गेंदबाजी; Follow live Updates

India vs New Zealand: भारतीय टीम के लिए खुशखबरी! Hardik Pandya ने नेट्स पर की गेंदबाजी- Team India, IND vs NZ, T20 World Cup
India vs New Zealand, T20 World Cup, Team India, IND vs NZ, Hardik Pandya : पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम बुधवार को फिर से ट्रेनिंग पर लौट चुकी है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी के लिए ट्रेनिंग करने ग्राउंड पर […]

India vs New Zealand, T20 World Cup, Team India, IND vs NZ, Hardik Pandya : पाकिस्तान के खिलाफ मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम बुधवार को फिर से ट्रेनिंग पर लौट चुकी है। विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले की तैयारी के लिए ट्रेनिंग करने ग्राउंड पर पहुंची है। भारतीय टीम के लिए ट्रेनिंग ग्राउंड से अच्छी खबर सामने आई है। टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने नेट्स में गेंदबाजी भी की है।

Team India, IND vs NZ, Hardik Pandya: पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में मिली हार भारत के लिए बड़ा झटका रहा। हालांकि, अपने दूसरे मैच से पहले आईसीसी अकादमी में जाते समय कुछ खिलाड़ियों को मुस्कुराते और मजाक करते हुए भी देखा गया।

 

हार्दिक ने अंतिम बार जुलाई में श्रीलंका सीरीज में गेंदबाजी की थी और मुंबई इंडियंस के लिये इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हुए उन्होंने संयुक्त अरब अमीरात में एक भी ओवर नहीं डाला था। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बल्लेबाजी करते हुए हार्दिक के कंधे में चोट भी लग गयी थी और स्कैन के लिये जाने के कारण वह भारत की पारी के बाद मैदान में नहीं उतर सके थे।

बुधवार को हार्दिक ने स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग कोच सोहुम देसाई और फिजियो नीतिन पटेल के मार्गदर्शन में ‘फिटनेस ड्रिल’ की। इसके बाद उन्होंने नेट पर भुवनेश्वर कुमार और शारदुल ठाकुर को करीब 20 मिनट तक गेंदबाजी की। भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री और मेंटोर महेंद्र सिंह धोनी भी हार्दिक को अभ्यास करते देख रहे थे। हार्दिक ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ से थ्रोडाउन का सामना किया।

 

 

 

 

  • पाकिस्तान के खिलाफ बल्लेबाजी के दौरान हार्दिक चोटिल हो गए थे।
  • बल्लेबाजी करने के दौरान उनके कंधे में चोट लगी थी। पवेलियन जाते समय वो अपने कंधे में दर्द महसूस कर रहे थे।
  •  हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ हुए मैच में फील्डिंग के लिए नहीं उतरे थे।
  • उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की थी।
  • मैच के दौरान हार्दिक को स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया था।
  • हार्दिक की स्कैन रिपोर्ट सामने आई थी, जिसमें उन्हें फिट बताया गया।
  • पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हार्दिक (Hardik Pandya) ने 8 बॉल पर सिर्फ 11 रन बनाए थे।
  • हार्दिक पंड्या न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आए।

 

T20 World Cup, Team India, IND vs NZ, Hardik Pandya : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले हुए ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा नहीं रहे हार्दिक पांड्या एक बार फिर से ट्रेनिंग ग्राउंड में नजर आए। कंधे की स्कैन रिपोर्ट नॉर्मल आने के बाद वो न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले बड़े मुकाबले की बेहतर तैयारी करना चाहेंगे।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK, T20 World Cup: हार्दिक पांड्या को लेकर बुरी खबर, चोटिल हार्दिक पांड्या स्कैन के लिए गए, जानिए ताजा अपडेट

IND vs NZ, India vs New Zealand, IND vs NZ live: हार्दिक पंड्या का करियर

हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मैच खेलते हुए 532 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और 4 अर्धशतक बनाए हैं। उन्होंने टेस्ट में 17 विकेट भी लिए हैं। वनडे में हार्दिक ने 63 मैच खेले हैं। वनडे में पंड्या के नाम 57 विकेट हैं। उन्होंने अपने वनडे करियर में 1286 रन बनाए हैं।
हार्दिक पांड्या टी20 के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडरो में से एक माने जाते हैं। उन्होंने भारत के लिए 50 टी20 मैचों में 484 रन बनाते हुए 42 विकेट झटके हैं।

 

Also Read:  T20 World Cup LIVE: Shoaib Akhtar dramatically resigns on-air, walks off after being insulted by host on national TV

Editors pick