Cricket
T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम में सुझाए 2 बदलाव

T20 World Cup: न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले से पहले सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम में सुझाए 2 बदलाव

ICC T20 World CUP: दिग्गज सुनील गावस्कर ने जसप्रीत बुमराह की जगह दो खिलाड़ियों के नाम का दिया सुझाव, कहा- शमी और चाहर में होना चाहिए टॉस- Check Out
T20 World Cup-india vs new zealand: टी20 विश्वकप के ग्रुप 2 में भारत का अगला मुकाबला रविवार 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखना है तो उसे यह मुकाबला […]

T20 World Cup-india vs new zealand: टी20 विश्वकप के ग्रुप 2 में भारत का अगला मुकाबला रविवार 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (New Zealand) से होगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। अगर भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बरकरार रखना है तो उसे यह मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। इस मुकाबले से पहले दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भारतीय टीम में कुछ बदलाव सुझाए हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) का मानना है कि वैसे तो भारतीय टीम में किसी भी बदलाव की जरूरत नहीं है। लेकिन दो खिलाड़ियों पर थोड़ा सा गौर करने की जरूरत है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार। गावस्कर ने आगाह किया कि बहुत अधिक बदलाव करने से न्यूजीलैंड को लगेगा कि शायद भारत घबरा गया है।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: घुटने नहीं टेकने के विवाद पर Quinton de Kock ने माफी मांगी, कहा- आगे से ऐसा जरूर करूंगा

ईशान-पांड्या से बेहतर फॉर्म में
गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत में कहा कि कंधे में चोट के कारण हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं। वह सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर टीम में खेल रहे हैं। तो उनसे बेहतर फॉर्म में अभी ईशान किशन हैं। आईपीएल के आखिरी मैचों में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि मैं अभी ईशान को पांड्या से आगे मानता हूं। गावस्कर ने कहा कि पिछले कुछ मैचों से भुवनेश्वर कुमार की फॉर्म भी कुछ खास नहीं है। ऐसे में उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया जा सकता है। लेकिन अगर आप टीम में बहुत सारे बदलाव करेंगे तो इससे विपक्षी टीम को समझ आ जाएगा कि आप घबरा गए हैं।

पांड्या ने नहीं की थी गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को खेले गए मुकाबले में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने गेंदबाजी नहीं की थी। हालांकि बुधवार को पांड्या नेट पर गेंदबाजी करते देखे गए। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ पांड्या गेंदबाजी कर सकते हैं। पाकिस्तान से मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने संभावना जताई थी कि मैच में पांड्या एक-दो ओवर कर सकते हैं। लेकिन उन्होंने एक भी ओवर नहीं किए थे। कंधे में चोट के बार उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की थी। गावस्कर ने उम्मीद जताई है कि पांड्या और भुवनेश्वर को छोड़कर टीम में और कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।

Also Read: IPL & T20 World Cup broadcaster Star India reports Rs 816 crore net profit in FY21, but revenues shrinks by 12%

आप सिर्फ एक मैच हारे हैं
गावस्कर ने अपनी बात को दोहराते हुए कहा कि यदि आप ज्यादा बदलाव करेंगे तो यह दर्शाएगा कि भारतीय टीम घबरा गई है। इस समय भारतीय टीम को घबराने की जरूरत नहीं है। हमारे पास एक अच्छी टीम है। अगर आप एक मैच हार भी गए हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि आप अब मैच और टूर्नामेंट जीतेंगे नहीं। यदि आप बचे हुए चार मैच जीत जाते हैं तो आप सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं। और वहां से हो सकता है कि आप फाइनल भी जीत जाएं। इसलिए ज्यादा बदलाव करने की आवश्यकता नहीं है।

पहला मुकाबला हार चुका है भारत
T20 World Cup-india vs new zealand: टी20 विश्वकप के अपने पहले ही मुकाबले में भारत को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। दुबई की पिच पर टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट खोकर 151 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 17.5 ओवर में 152 रन बनाकर मैच जीत लिया था। बाबर आजम 68 और मोहम्मद रिजवान 79 रन बनाकर नाबाद रहे थे। वहीं शाहीन अफरीदी ने चार ओवरों में 31 रन देकर तीन विकेट झटके थे।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick