Cricket
T20 World Cup: पाकिस्तानी चैनल पर हुआ ड्रामा, Shoaib Akhtar ने बेइज्जती के बाद दिया रिजाइन- देखें Video

T20 World Cup: पाकिस्तानी चैनल पर हुआ ड्रामा, Shoaib Akhtar ने बेइज्जती के बाद दिया रिजाइन- देखें Video

T20 World Cup: पाकिस्तानी चैनल पर हुआ ड्रामा, Shoaib Akhtar ने बेइज्जती के बाद दिया रिजाइन- देखें Video
T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर की लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती (Shoaib Akhtar Insulted) कर दी, ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पीटीवी स्पोर्ट्स (PTV Sports) चैनल के एंकर ने किया। सर विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज के सामने शोएब अख्तर के साथ गलत व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया […]

T20 World Cup: पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर की लाइव शो में एंकर ने बेइज्जती (Shoaib Akhtar Insulted) कर दी, ऐसा किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पीटीवी स्पोर्ट्स (PTV Sports) चैनल के एंकर ने किया। सर विव रिचर्ड्स जैसे दिग्गज के सामने शोएब अख्तर के साथ गलत व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। बाद में शोएब अख्तर ने खुद इसको लेकर वीडियो मैसेज दिया। ये पूरा मामला पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच के बाद का है।

T20 World Cup: लाइव शो पर शोएब अख्तर की हुई बेइज्जती, क्या था मामला

पाकिस्तानी चैनल पीटीवी स्पोर्ट्स पर पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड मैच को लेकर चर्चा हो रही थी, जिसमें शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के साथ सर विव रिचर्ड, डेविड गोवेर, सना मीर आदि मौजूद थे। शो में शोएब अख्तर ने शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi), और हैरिस रउफ (Haris Rauf) का टीम में आने का क्रेडिट पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स को दिया। बस इसी को लेकर होस्ट नौमान निआज़ ने अप्पति जताई, और अख्तर को शो छोड़कर जाने तक के लिए कह दिया।

यह भी पढ़ें – सोशल मीडिया पर तीखी बहस में उलझे हरभजन सिंह और मोहम्मद अमीर, जानिए पूरा मामला

T20 World Cup: शोएब अख्तर ने दिया रिजाइन

मामला बिगड़ता देख शो के होस्ट ने ब्रेक लिया, लेकिन वापसी के बाद भी स्टूडियो का माहौल संभालता नहीं दिखा। ब्रेक से आने के बाद अख्तर ने कहा- मैं माफी चाहता हूं, मैं पीटीवी से रिजाइन कर रहा हूं। जिस तरह मेरे साथ नेशनल टीवी पर व्यवहार हुआ है, मुझे नहीं लगता कि मुझे यहां बैठे रहना चाहिए, तो इसलिए ही मैं यहां से जा रहा हूं। आपका धन्यवाद। इसके बाद अख्तर ने माइक निकाला, और स्टूडियो छोड़कर चले गए।

शोएब अख्तर ने बाद में ट्विटर पर वीडियो द्वारा अपना स्टेटमेंट जारी किया। उन्होंने इस मामले को लेकर स्पष्टता, और बताया कि उन्होंने ब्रेक में भी होस्ट से माफी मांगने के लिए कहा लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया और फिर मैंने आगे जारी नहीं रखा। अख्तर ने कहा- इससे विश्व स्तर पर अच्छा मैसेज नहीं जा रहा था, इसलिए मैंने छोड़ दिया।

Editors pick