Cricket
T20 World Cup: मिस्बाह, वकार के इस्तीफा से नाखुश हैं शादाब खान, कहा- हालात अच्छे नहीं है

T20 World Cup: मिस्बाह, वकार के इस्तीफा से नाखुश हैं शादाब खान, कहा- हालात अच्छे नहीं है

T20 World Cup: मिस्बाह, वकार के इस्तीफा से नाखुश हैं शादाब खान, कहा- हालात अच्छे नहीं है
T20 World Cup: मिस्बाह, वकार के इस्तीफा से नाखुश हैं शादाब खान, कहा- हालात अच्छे नहीं है- पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान शादाब खान मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के अचानक इस्तीफा देने से खुश नहीं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि मिस्बाह और यूनिस के इस्तीफा देने से […]

T20 World Cup: मिस्बाह, वकार के इस्तीफा से नाखुश हैं शादाब खान, कहा- हालात अच्छे नहीं है- पाकिस्तान की सीमित ओवरों की टीम के उप कप्तान शादाब खान मिस्बाह उल हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के अचानक इस्तीफा देने से खुश नहीं हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि मिस्बाह और यूनिस के इस्तीफा देने से जो हालात पैदा हुए हैं वह आदर्श नहीं थे, लेकिन टीम आगामी महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं को देखते हुए किसी तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रहने की कोशिश कर रही है।

T20 World Cup, Shadab khan, Misbah ul Haq, coach Waqar Younis, Pakistan, Pakistan T20 World cup Squad, Follow live https://hindi.insidesport.in/

ये भी पढ़ें- PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की सीरीज में नहीं होगा डीआरएस का इस्तेमाल, जानिए वजह

शादाब ने कहा, ‘‘मैं उनके फैसले पर टिप्पणी नहीं कर सकता लेकिन एक टीम के तौर पर हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हाल के घटनाक्रम से हमारे शिविर में किसी तरह की नकारात्मक भावना पैदा न हो क्योंकि यह हमारे लिये आदर्श स्थिति नहीं होगी। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा ध्यान उन चीजों पर है जो हम कर सकते हैं। हम इससे इतर नहीं सोचना चाहते हैं। जल्द ही टी20 विश्व कप होना है और हमारा ध्यान स्वयं को उसके लिये तैयार करने पर है।’’ शादाब ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता की गारंटी है।

T20 World Cup, Shadab khan, Misbah ul Haq, coach Waqar Younis, Pakistan, Pakistan T20 World cup Squad, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Also read: IPL 2021: Franchises getting very concerned on the situation in England, ‘even 1 positive case in Indian team now will jeopardize IPL in UAE’

अनुभवी ऑलराउंडर ने कहा, “देखिए, हम किसी भी स्थिति के लिए तैयार होने की पूरी कोशिश कर सकते हैं लेकिन सफलता या असफलता की कोई गारंटी नहीं होती है। यह हर टीम के साथ समान है। हम आधुनिक क्रिकेट खेलने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें इसमें असफलताओं का भी सामना करना पड़ेगा और मुझे लगता है कि हमें इसे स्वीकार करने की आवश्यकता है।”

Editors pick