Cricket
T20 World Cup: अश्विन ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बोले- ‘लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है’

T20 World Cup: अश्विन ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बोले- ‘लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है’

T20 World Cup: अश्विन ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बोले- ‘लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है’
T20 World Cup: टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई। क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने विश्व कप के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को […]

T20 World Cup: टी20 विश्वकप 2022 (T20 World Cup 2022) में भारतीय टीम की शुरुआत शानदार अंदाज में हुई। क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने अपने विश्व कप के पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर शानदार शुरुआत की। वहीं इस जीत के हीरो रहे विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने दिलचस्प प्रतिक्रिया दी है। श्विन ने कहा कि जब कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे तब ऐसा लगा जैसे उनके अंदर आत्मा घुस गई है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

T20 World Cup: अश्विन ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बोले- ‘लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है’

इस दौरान अश्विन ने कोहली की जमकर तारीफ की। स्पोर्ट्सकीड़ा पर छपी एक खबर के मुताबिक अश्विन कहा कि विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ ऐसे बल्लेबाजी कर रहे थे जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई हो। उन्होंने यह भी बताया कि जब वे क्रीज पर पहुंचे तो वह काफी जोश से भरे थे।

T20 World Cup: अश्विन ने विराट कोहली को लेकर दिया बयान, बोले- ‘लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है’

अश्विन ने कहा, मुझे सच में लगा जैसे उनमें कोई आत्मा घुस गई है. कोहली जोश से भरे हुए थे। उन्होंने आंखों से ही इशारे में बता दिया कि कैसे शॉट खेलने हैं। मैं खुद से यही कहा कि मैं वे शॉट खेल सकता हूं। जब मैं बैटिंग करने जा रहा था तब एक सेकेंड के लिए दिनेश कार्तिक को भला-बुरा कहा। लेकिन फिर सोचा कि यह वक्त दोबारा नहीं आएगा. हमें फिर से तैयार होना है और हमारे पास अभी भी वक्त है।

T20 World Cup: बता दें कि कोहली फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 82 रनों की तूफानी पारी खेली। इससे पहले भी कई मौकों पर दमदार प्रदर्शन कर चुके हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में 49 रनों की पारी खेली थी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हैदराबाद टी20 मैच में 63 रन बनाए थे। वे अफगानिस्तान के खिलाफ दुबई में 122 रनों की नाबाद पारी खेल चुके हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick