T20 World Cup: 7 साल बाद अलग होने पर रवि शास्त्री और विराट कोहली हुए इमोशनल, ड्रेसिंग रुम में आखिरी बार कुछ इस अंदाज में दिया स्पीच, देखिए वीडियो
T20 World Cup, Ravi Shastri, Virat Kohli, Indian dressing room, Team India, Coach Ravi Shastri: विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी…

T20 World Cup, Ravi Shastri, Virat Kohli, Indian dressing room, Team India, Coach Ravi Shastri: विराट कोहली और रवि शास्त्री की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में है। इस बार किसी जीत या हार को लेकर नहीं, बल्कि लगभग सात साल तक चली ये जोड़ी अब भारतीय ड्रेसिंग रुम में नहीं दिखेगी। कोच रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की ये शानदार साझेदारी टी20 वर्ल्ड कप में नामीबिया के खिलाफ हुए मैच के साथ खत्म हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोहली और शास्त्री मैच के खत्म होने के बाद इमोशनल हो गए थे। दोनों ने ड्रेसिंग रुम में स्पीच दी और गले मिले। खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in
T20 World Cup, Ravi Shastri, Virat Kohli, Indian dressing room, Team India, Coach Ravi Shastri:भारतीय टीम के एक सूत्र के अनुसार, कोहली और शास्त्री जो ज्यादातर समय बहुत मजबूत दिखाई देते हैं, अपने आखिरी स्पीच के दौरान भावुक हो गए थे।
What a man!!
What an orator!!“It’s not about what you accomplish, It’s about what you overcome”
Never thought Ravi Shastri will be one the best things ever happened to Indian cricket@BCCI @RaviShastriOfc #IND #T20WorldCup https://t.co/A0MLiMS3Et
— Siddhant (@CricSidd) November 9, 2021
What a man!!
What an orator!!“It’s not about what you accomplish, It’s about what you overcome”
Never thought Ravi Shastri will be one the best things ever happened to Indian cricket@BCCI @RaviShastriOfc #IND #T20WorldCup https://t.co/A0MLiMS3Et
— Siddhant (@CricSidd) November 9, 2021
सूत्र ने इनसाइडस्पोर्ट को बताया कि शास्त्री ने कप्तान को उनके सभी समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। ‘यह एक लाजवाब यात्रा रही कप्तान, सवारी के लिए धन्यवाद’ न केवल कप्तान, बल्कि टीम के अन्य सदस्यों को कोच ने व्यक्तिगत रूप से संबोधित किया क्योंकि मूड थोड़ा उदास था।
T20 World Cup, Ravi Shastri, Virat Kohli, Indian dressing room, Team India, Coach Ravi Shastri: मुख्य कोच रवि शास्त्री और अन्य सहयोगी स्टाफ के टीम के साथ अंतिम मुकाबले के बाद कोहली ने सभी को धन्यवाद दिया।
Together as one we set out to achieve our goal.Unfortunately we fell short and no one is more disappointed than us as a side.The support from all of you has been fantastic and we are grateful for it all.We will aim to come back stronger and put our best foot forward. Jai Hind??? pic.twitter.com/UMUQgInHrV
— Virat Kohli (@imVkohli) November 8, 2021
उन्होंने कहा, ‘‘इन सभी लोगों (रवि शास्त्री और उनके सहयोगी स्टाफ) को धन्यवाद, इन वर्षों में उन्होंने शानदार काम किया और टीम को एकजुट रखा। टीम के आसपास शानदार माहौल रहा, वे हमारे बड़े परिवार का विस्तार हैं। उन्होंने भी भारतीय क्रिकेट में शानदार योगदान दिया है। हम सभी की ओर से उन सभी को धन्यवाद।’’
शास्त्री-कोहली युग में भारतीय क्रिकेट की प्रमुख उपलब्धियां
- भारत की टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम के कप्तान के रूप में अपने 50वें और अंतिम मैच में विराट कोहली ने नामीबिया के खिलाफ जीत हासिल की। रवि शास्त्री-विराट कोहली के संयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। लगभग सात साल तक चली इसी जोड़ी ने भारत के अलावा विदेशी सरजमीं पर भी जीत का परचम लहराया। बतौर कोच रवि शास्त्री और कप्तान कोहली की प्रमुख उपलब्धियां इस प्रकार हैं।
- बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जीत (2018-19): दोनों के मार्गदर्शन में भारत ने टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर हराने वाली पहली एशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी। एक मैच ड्रॉ रहा था।
- ऑस्ट्रेलिया में लगातार दूसरी सफलता (2020-21): बतौर कप्तान विराट कोहली ने इस दौरे पर सिर्फ एक मैच में हिस्सा लिया था, जिसके बाद वो निजी कारणों की वजह से भारत लौट आए थे, लेकिन शास्त्री के मार्गदर्शन में कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे के नेतृत्व में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर लगातार दूसरी बार बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज का पहला मैच बड़ी आसानी से जीता खआ, लेकिन फिर भारतीय टीम ने वापसी करते हुए दो मैच जीते।
- विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (2021): भारत ने कोहली और शास्त्री के मार्गदर्शन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के पहले सत्र के फाइनल में जगह बनाई। विराट कोहली की टीम को फाइनल में न्यूजीलैंड के हाथों आठ विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
- वनडे विश्व कप सेमीफाइनल (2019): भारत 2019 आईसीसी विश्व कप के ग्रुप चरण में सर्वश्रेष्ठ टीम बन कर उभरा और अंक तालिका में शीर्ष पर था। सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हारकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
- इंग्लैंड दौरा (2021): कोहली और शास्त्री की जोड़ी की देखरेख में भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त कायम की है। भारतीय दल में कोविड-19 के कारण हालांकि आखिरी टेस्ट को निलंबित कर दिया गया है।
- शास्त्री की देखरेख में, भारत ने दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखलाएं जीती।
- शास्त्री के कोच रहते भारत ने 2017 में श्रीलंका का 3-0 से सूपड़ा साफ किया। टीम ने पहली बार यह कारनामा किया था।
- भारत ने पहली बार कैरेबियाई सरजमी पर टेस्ट श्रृंखला में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया।
- इनके समय के दौरान, भारत तेज गेंदबाजी विभाग में काफी मजबूत हुआ। ऐसी गेंदबाजी इकाई बनी जिसने सभी परिस्थितियों में और दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों के खिलाफ प्रभावित किया।
- टेस्ट रैंकिंग के 42 महीने तक शीर्ष पर: कोच शास्त्री और कप्तान कोहली की देखरेख में भारतीय टीम 2016 से 2020 तक 42 महीनों के लिए टेस्ट में दुनिया की नंबर एक टीम बनी रही।
खेल से जुड़ी की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in