Cricket
T20 World Cup Qualifier: 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को किया ‘मांकड़’, वीडियो हुआ वायरल- WATCH

T20 World Cup Qualifier: 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को किया ‘मांकड़’, वीडियो हुआ वायरल- WATCH

T20 World Cup Qualifier, Womens T20 World Cup, Cameroon vs Uganda, Maeve Douma, Mankads, viral video, watch video, video watch
T20 World Cup Qualifier: 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को किया ‘मांकड़’, वीडियो हुआ वायरल- WATCH- क्रिकेट में मांकड़िंग को लेकर हमेशा विवाद हुए हैं। आईपीएल में जब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ किया था तो बवाल खड़ा हो गया था। अश्विन सहित […]

T20 World Cup Qualifier: 1 नहीं, 2 नहीं, 3 नहीं बल्कि गेंदबाज ने 4 बल्लेबाजों को किया ‘मांकड़’, वीडियो हुआ वायरल- WATCH- क्रिकेट में मांकड़िंग को लेकर हमेशा विवाद हुए हैं। आईपीएल में जब भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़ किया था तो बवाल खड़ा हो गया था। अश्विन सहित कई खिलाड़ियों ने उसे सही माना था तो कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट ने इसे खेल भावना के खिलाफ कहा था। सोचिए जब एक मांकड़िंग पर इतना विवाद होता है तो किसी मैच में 4 बल्लेबाज मांकड़ हो जाए तो क्या होगा? ऐसा आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन के क्वालिफायर में हुआ है। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। T20 World Cup Qualifier, Women’s T20 World Cup, Cameroon vs Uganda, Maeve Douma, Mankads, viral video, watch video, video watch- follow hindi.insidesport.in

रविवार को कैमरून और उगांडा के बीच मुकाबला खेला गया। कैमरून की गेंदबाज मीव डूमा ने चार बल्लेबाजों को मांकड़ करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। डूमा ने चारों को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ही आउट कर दिया। 16 की इस खिलाड़ी ने मैच में कैमरून के लिए डेब्यू किया। गेंदबाजी में उन्हें एक सफलता मिली, लेकिन चार खिलाड़ियों को मांकड़ कर वो सोशल मीडिया पर छा गईं।

ये भी पढ़ें- IPL 2021 Phase-2: टूर्नामेंट शुरू होने से पहले MS Dhoni के लिए आई बुरी खबर, उनकी टीम का यह बेस्ट प्लेयर हुआ चोटिल

उगांडा की टीम मैच में एक समय मजबूत स्थिति में थी। उसने एक विकेट पर 153 रन बना लिए थे। तभी डूमा ने मैच को पलट दिया। उन्होंने उगांडा को 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन पर रोक दिया। हालांकि, डूमा की टीम यह मैच नहीं जीत सकी। निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए कैमरून की टीम 15 ओवर के अंदर 35 रनों पर सिमट गई।

नियम के अनुसार, अगर नॉन स्ट्राइकर बल्लेबाज गेंद फेंकने से पहले ही अपना क्रीज छोड़ देता है तो गेंदबाज उसे रन आउट कर सकता है। लेकिन गेंदबाज रन आउट करने में असफल रहता है तो अंपायर को डेड बॉल की घोषणा करनी होगी। T20 World Cup Qualifier, Women’s T20 World Cup, Cameroon vs Uganda, Maeve Douma, Mankads, viral video, watch video, video watch- follow hindi.insidesport.in

Editors pick