Cricket
T20 World Cup: PCB के नए चेयरमैन Ramiz Raja का बड़ा ऐलान, टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के सलाहकार कोच होंगे Matthew Hayden और Vernon Philander

T20 World Cup: PCB के नए चेयरमैन Ramiz Raja का बड़ा ऐलान, टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के सलाहकार कोच होंगे Matthew Hayden और Vernon Philander

T20 World Cup: PCB Chairman Ramiz Raja का ऐलान, टी20 विश्व कप में Pakistan Cricket Team के Coach होंगे Matthew Hayden और Vernon Philander
T20 World Cup: PCB के नए चेयरमैन Ramiz Raja का बड़ा ऐलान, टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के सलाहकार कोच होंगे Matthew Hayden और Vernon Philander – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने सोमवार आधिकारिक तौर पर अपना पद संभाल लिया। वो अगले तीन साल तक यह पद संभालेंगे। उन्होंने फैंस […]

T20 World Cup: PCB के नए चेयरमैन Ramiz Raja का बड़ा ऐलान, टी20 विश्व कप में पाकिस्तान टीम के सलाहकार कोच होंगे Matthew Hayden और Vernon Philander पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए अध्यक्ष रमीज राजा ने सोमवार आधिकारिक तौर पर अपना पद संभाल लिया। वो अगले तीन साल तक यह पद संभालेंगे। उन्होंने फैंस से अगले कुछ सालों में पाकिस्तान क्रिकेट में अभूतपूर्व बदलाव का वादा किया है। T20 World Cup, PCB Chairman Ramiz Raja, Matthew Hayden, Vernon Philander, Pakistan Cricket Team Coach

पीसीबी का चेयरमैन बनने के तुरंत बाद रमीज राजा ने प्रेस कॉप्रेंस के दौरान अपनी ‘टीम’ का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन को पाकिस्तान क्रिकेट टीम का सलाहकार कोच नियुक्त किया है। इसके अलावा, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर को नया सलाहकार गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है।

हेडन और फिलैंडर की नियुक्ति मुख्य कोच मिस्बाह-उल-हक और गेंदबाजी कोच वकार यूनिस के लगभग दो साल के कार्यकाल के बाद अपने-अपने पदों से इस्तीफा देने के एक सप्ताह बाद हुई है।

रमीज ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “मुझे लगता है कि पाकिस्तान टीम को एक नई दिशा की जरूरत है। हमने विश्व कप के लिए हेडन और फिलेंडर को नियुक्त किया है।”

उन्होंने कहा, “आगे चल कर हमें इस संबंध में एक व्यापक खोज करनी होगी ताकि हमारी परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने वाले किसी (कोच) को नियुक्त किया जा सके।”

उन्होंने कहा, “हमारा उद्देश्य इस टीम को सर्वोत्तम संभव विकल्प देना है ताकि इससे प्रदर्शन में सुधार हो सके।”

पीसीबी ने इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पूर्व टेस्ट स्पिनर सकलैन मुश्ताक और हरफनमौला अब्दुल रज्जाक को अंतरिम कोच के रूप में नियुक्त किया था।

मिस्बाह और वकार ने एक साल का कार्यकाल बाकी रहते अपने पद को छोड़ दिया था।

यह रमीज का पीसीबी के साथ दूसरा कार्यकाल होगा। वह 2003 से 2004 तक बोर्ड के मुख्य कार्यकारी रह चुके हैं। T20 World Cup, PCB Chairman Ramiz Raja, Matthew Hayden, Vernon Philander, Pakistan Cricket Team Coach

ये भी पढ़ें – PCB Chairman Ramiz Raja: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के 36वें चेयरमैन बने Ramiz Raja, तीन साल का होगा कार्यकाल

Editors pick