Cricket
T20 World Cup: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने किया खुलासा, बोले- ‘भारत-पाक मैच देखने ऑस्ट्रेलिया नहीं जाऊंगा’: Check OUT

T20 World Cup: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने किया खुलासा, बोले- ‘भारत-पाक मैच देखने ऑस्ट्रेलिया नहीं जाऊंगा’: Check OUT

T20 World Cup: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने किया खुलासा, बोले- ‘भारत-पाक मैच देखने ऑस्ट्रेलिया नहीं जाऊंगा’: Check OUT
T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ […]

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में सभी टीमें इस बड़े टूर्नामेंट की तैयारियों में जुट गई हैं। वहीं 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलकर करेगी। वहीं इस महामुकाबले से पहले ही टिकट खत्म हो चुकी हैं। बता दें कि इस मुकाबले को देखने देश-विदेश की नामी हस्तियां ऑस्ट्रेलिया (T20 WC 2022) पहुंचेगी, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चीफ रमीज राजा यह मैच देखने नहीं जाने वाले। हाल ही में रमीज राजा (Ramiz Raja) ने खुद इस बात की पुष्टी करते हुए कहा कि उनके पास भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मैच देखने का टेंपरामेंट नहीं है और वह मुकाबले के दौरान अन्य लोगों से लड़ लेते हैं जिस वजह से वह इस बार अपने घर पर बैठकर ही मुकाबला देखेंगे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

India vs Pakistan T20 Live Streaming Asia Cup 2022 Super 4: Watch IND v PAK  Live | Cricket - Hindustan Times

समा टीवी से रमीज राजा ने कहा ‘मैं पाकिस्तान का पहला मैच देखने इसलिए नहीं जाऊंगा क्योंकि मेरे पास मुकाबले को देखने का टेंपरामेंट नहीं है। मैं भावनात्मक रूप से बहुत जुड़ा हुआ हूं और यही कारण है कि मैं मैच देखने नहीं जाता क्योंकि वहां लोगों के साथ मेरी लड़ाई हो जाती है। कई लोगों ने मुझे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला देखने को कहा मगर मैंने इंकार कर दिया। मैं घर पर बैठकर ही मुकाबला देखूंगा।

T20 World Cup: पीसीबी चीफ रमीज राजा ने किया खुलासा, बोले- ‘भारत-पाक मैच देखने ऑस्ट्रेलिया नहीं जाऊंगा’: Check OUT

इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मिडिल ऑर्डर के मुद्दे पर भी बात की। पाकिस्तान के के सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर आउट हो जाते हैं तो यह टीम ताश के पत्तों की तरह ढह जाती है। पीसीबी चीफ ने कहा है कि यह चिंता का विषय जरूर है, मगर यह ऐसा मुद्दा नहीं है जिसे हल नहीं किया जा सकता। इसी के साथ उन्होंने पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के चांस पर भी अपनी राय दी।

T20 World Cup: उन्होंने आगे कहा ‘मुझे पता है कि मिडिल ऑर्डर में कई दिक्कतें हैं, और टीम बड़े क्षणों पर जाकर फंस जाती है, लेकिन यह ऐसी परेशानी नहीं है जिसको हल नहीं किया जा सकता। बाकी टीमों की तरह ही पाकिस्तान के वर्ल्ड कप जीतने के चांस है। वह वहां ट्रॉफी जीतने जा रहे हैं उप-विजेता बनने नहीं।’

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick