Cricket
T20 World Cup: तालिबान से जुड़े सवाल पर Mohammad Nabi से उलझे पाकिस्तानी पत्रकार- Watch Video

T20 World Cup: तालिबान से जुड़े सवाल पर Mohammad Nabi से उलझे पाकिस्तानी पत्रकार- Watch Video

T20 World Cup: तालिबान से जुड़े सवाल पर Mohammad Nabi से उलझे पाकिस्तानी पत्रकार- Watch Video, AFG vs PAK, Afghanistan captain
T20 World Cup-AFG vs PAK-Mohammad Nabi: टी-20 विश्वकप का 24वां मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। इस मुकाबले को अफगानिस्तान 5 विकेट से हार गया। मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे अफगानिस्तान के कप्तान (Afghanistan captain) मोहम्मद नबी से पाकिस्तानी पत्रकार ने तालिबान से जुड़े सवाल कर दिए। […]

T20 World Cup-AFG vs PAK-Mohammad Nabi: टी-20 विश्वकप का 24वां मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला गया। इस मुकाबले को अफगानिस्तान 5 विकेट से हार गया। मुकाबले के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे अफगानिस्तान के कप्तान (Afghanistan captain) मोहम्मद नबी से पाकिस्तानी पत्रकार ने तालिबान से जुड़े सवाल कर दिए। हालांकि नबी ने पत्रकार को राजनीतिक सवाल करने से मना भी किया पर पत्रकार नहीं माना और उसने फिर से उसी प्रश्न को घुम-फिराकर पूछा। इस सवाल के तुरंत बाद मोहम्मद नबी प्रेस कांफ्रेंस से उठकर चले गए। इस पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने Rashid Khan, लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ा

क्रिकेट पर बात करें तो बेहतर होगा
Afghanistan captain-Pakistani Journalist: वायरल वीडिया में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी पत्रकार नबी से पूछता है कि अफगानिस्तान में नए युग की शुरुआत होने के बाद उनके पाकिस्तान के साथ संबंध बेहतर हुए हैं? अफगानिस्तान की टीम को इन संबंधों के मजबूत होने से क्या मजबूती मिलेगी। इस पर नबी कहते हैं कि हालात को छोड़कर हम क्रिकेट पर बात करें तो बेहतर होगा। हम यहां विश्वकप के लिए आए हैं। विश्वकप के लिए हम पूरी तैयारी से आए हैं। और पूरे कॉन्फिडेंस से आए हैं। इसके बाद पाकिस्तानी पत्रकार फिर से उसी सवाल को घुमा-फिराकर पूछता है। इस पर नबी कहते हैं कि यह क्रिकेट से जुड़ा सवाल नहीं है और वह प्रेस कॉन्फ्रेंस से उठकर चले जाते हैं।

मुकाबले का हाल
Afghanistan captain-Pakistani Journalist: टी-20 वर्ल्ड कप का 24वां मुकाबला शुक्रवार को पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच दुबई में खेला गया था। पाकिस्तान ने इस मैच को अपने नाम कर टूर्नामेंट में जीत की हैट्रिक लगाई। उसने अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया था। बाबर आजम की टीम को आखिरी दो ओवरों में 24 रन बनाने थे। आसिफ अली ने 19वें ओवर में करीम जनात की गेंद पर चार छक्के लगाकर मैच को पाकिस्तान की झोली में डाल दिया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बना लिए। इस मुकाबले ने राशिद ने 4 ओवर में 26 रन देकर दो विकेट लिए।

Also Read: India playing XI vs NZ: Will Ashwin, Shardul make it to XI, Is Hardik Pandya fit? Follow Virat Kohli’s Press Conference live: Follow IND vs NZ LIVE Updates

आसिफ अली बने मैन ऑफ द मैच
T20 World Cup-AFG vs PAK-Mohammad Nabi:आखिरी के दो ओवर में पाकिस्तान के जीत के लिए 24 रन की जरूरत थी। टीम के फिनिशर आसिफ अली ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की और पाकिस्तान को जीत दिलाने में सफल रहे। करीम जनत के19वें ओवर में आसिफ ने 4 छक्के जड़े और कुल 24 रन बनाए। उन्होंने अकेले दम पर मैच को खत्म कर दिया। आसिफ 7 गेंद पर 25 रन की नाबाद पारी खेली। इसी मैच विनिंग पारी के उन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick