Cricket
T20 World Cup: वनडे वर्ल्डकप में अंबाती रायडू को नहीं चुनने वाले एमएसके प्रसाद उठा रहे सवाल; कहा टी20 वर्ल्डकप में युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका?

T20 World Cup: वनडे वर्ल्डकप में अंबाती रायडू को नहीं चुनने वाले एमएसके प्रसाद उठा रहे सवाल; कहा टी20 वर्ल्डकप में युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका?

T20 World Cup: वर्ल्डकप 2019 में अंबाती रायडू को नहीं चुनने वाले एमएसके प्रसाद उठा रहे सवाल; कहा टी20 वर्ल्डकप में युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका?
T20 World Cup: वर्ल्डकप 2019 में अंबाती रायडू को नहीं चुनने वाले एमएसके प्रसाद उठा रहे सवाल; कहा टी20 वर्ल्डकप में युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका?- बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पिछले महीने किया था। इस दौरान अश्विन के काफी लंबे समय बाद टी20 टीम में शामिल […]

T20 World Cup: वर्ल्डकप 2019 में अंबाती रायडू को नहीं चुनने वाले एमएसके प्रसाद उठा रहे सवाल; कहा टी20 वर्ल्डकप में युजवेंद्र चहल को क्यों नहीं मिला मौका?- बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्डकप के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान पिछले महीने किया था। इस दौरान अश्विन के काफी लंबे समय बाद टी20 टीम में शामिल किए जाने को लेकर लोगों की राय बंटी हुई थी। इस टीम में स्पिनर की भरमार है, लेकिन युजवेंद्र चहल का नाम न होने से कई लोग सोच में पड़ गए थे।

T20 World Cup, MSK Prasad, World Cup 2019, Yuzvendra Chahal, Ambati Rayudu, Team India, India T20 World Cup squad, Follow live https://hindi.insidesport.in/

 

ये भी पढ़ें- T20 World Cup: IPL में Ishan Kishan, Suryakumar Yadav और Hardik Pandya के फॉर्म को देख चयनकर्ताओं और BCCI की बढ़ी चिंता; श्रेयस अय्यर को मिल सकता है मौका

प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान रायडू की जगह शंकर को दिया मौका
वर्ल्डकप 2019 को ध्यान में रखते हुए रायुडू को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए चयनकर्ताओं ने कई मौके दिए थे और रायडू ने अपने आपको साबित भी किया था लेकिन इसके बावजूद उनकी जगह वर्ल्डकप टीम में ऑलराउंडर विजय शंकर को मौका दिया गया था।

रायडू का ट्वीट हुआ वायरल
वर्ल्डकप के लिए टीम का ऐलान होने के बाद रायडू ने पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद पर तंज कसते हुए एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप के मुकाबले देखने के लिए उन्होंने थ्री डी चश्में ऑर्डर कर दिए हैं। ये ट्वीट काफी वायरल हुआ था और फैंस रायडू के सपोर्ट में भी आए थे। वहीं, वर्ल्डकप में खराब प्रदर्शन पर ऑलराउंडर विजय शंकर को क्रिकेट फैंस ने ट्रोल करने के लिए थ्री डी टैग का इस्तेमाल किया था।

एमएसके प्रसाद ने चहल को टीम का सर्वश्रेष्ठ टी 20 गेंदबाज बताया है। पूर्व मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने कहा, ”मुझे लगता है कि वह विकेटों के मामले में हमारा सर्वश्रेष्ठ टी 20 गेंदबाज है। उसने पिछले 4-5 वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है। सौभाग्य से, या दुर्भाग्य से, चयनकर्ताओं ने जो सोचा होगा वह राहुल चाहर और युजवेंद्र चहल के बीच प्रतिस्पर्धा है। बेंगलुरू की सपाट विकेट पर उन्होंने (चहल) अपने कप्तान विराट को कभी निराश नहीं किया और उन्होंने हमेशा आपको विकेट दिए हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “लेकिन अगर आप पिछले डेढ़ साल में उनके प्रदर्शन को देखें, तो उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई है। दूसरी ओर राहुल चाहर ने मुंबई इंडियंस के लिए लगातार आईपीएल खिताब जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। शायद यह चाहर के पक्ष में गया।”

Also read: T20 World Cup :India’s T20 WC squad announced, Ashwin, Axar, Varun Chakravarthy makes the cut, no place for Shardul Thakur

T20 World Cup, MSK Prasad, World Cup 2019, Yuzvendra Chahal, Ambati Rayudu, Team India, India T20 World Cup squad, Follow live https://hindi.insidesport.in/

Editors pick