Cricket
T20 World Cup: मैदान ही नहीं निजी जिंदगी में भी फाइटर हैं मोहम्मद शमी; पत्नी से विवाद के बाद करने वाले थे आत्महत्या, लेकिन फिर उठ खड़े हुए

T20 World Cup: मैदान ही नहीं निजी जिंदगी में भी फाइटर हैं मोहम्मद शमी; पत्नी से विवाद के बाद करने वाले थे आत्महत्या, लेकिन फिर उठ खड़े हुए

T20 World Cup: मैदान ही नहीं निजी जिंदगी में भी फाइटर हैं मोहम्मद शमी; पत्नी से विवाद के बाद करने वाले थे आत्महत्या, लेकिन फिर उठ खड़े हुए
T20 World Cup-mohammed shami controversy: आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए जा […]

T20 World Cup-mohammed shami controversy: आईसीसी टी20 विश्व कप में रविवार को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से हुआ था। इस मैच में पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को 10 विकेट से हराया था। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को लेकर भद्दे कमेंट्स किए जा रहे हैं। इंस्‍टाग्राम पर शमी को ‘गद्दार, देशद्रोही’ कहा गया। वहीं अब फेसबुक ने एक्शन लेते हुए शमी के खिलाफ किए गए भद्दे कमेंट को हटा लिया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

3.5 ओवर में दिए थे 43 रन
पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में शमी काफी महंगे साबित हुए थे। उन्होंने 3.5 ओवर में 43 रन दिए थे और विकेट लेने में नाकाम रहे थे। इसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने शमी के प्रदर्शन को धर्म से जोड़ दिया। हालांकि सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग से लेकर सभी बड़े खिलाड़ियों ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा की है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला और एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी शमी का समर्थन किया है।

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: आकाश चोपड़ा ने Mohammed Shami के सपोर्ट एक नई मुहीम भी छेड़ दी, ट्विटर पर बदल ली प्रोफाइल फोटो

2013 में शमी ने किया था डेब्यू
वर्तमान में भारतीय टीम के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्य किया था, जिसके बाद से इस खिलाड़ी का क्रिकेट करियर शानदार रहा है, लेकिन अपनी निजी जिंदगी में पत्नी हसीन जहां (haseen jahaan) के साथ हुए विवाद के कारण इस खिलाड़ी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसका असर उनके प्रदर्शन पर नहीं पड़ा। मैदान के साथ ही निजी जिंदगी में भी शमी एक फाइटर हैं।

हसीना ने शमी पर लगाया था घरेलू हिंसा का आरोप
शमी और हसीन (haseen jahaan) जहां कुछ निजी मुद्दों के चलते लंबे समय से अलग रह रहे हैं। इन दोनों के बीच विवाद काफी समय से चल रहा है लेकिन इस कपल का अभी तक तलाक नहीं हुआ है। मार्च 2018 में हसीन जहां (haseen jahaan) ने पहली बार शमी और उनके परिवार पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। इस वजह से भारतीय तेज गेंदबाज को कई मौकों पर पुलिस स्टेशन जाना पड़ा। कुछ महीने पहले शमी ने अपनी लाइफ के खराब दौर के बारे में बताया था।

मेरे परिवार वाले मुझे लेकर काफी चिंतित थे
इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान शमी ने रोहित शर्मा ने कहा था कि उस वक्त मेरी जिंदगी में मुझे निजी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। शमी ने कहा कि आप विश्वास नहीं करोगे लेकिन उस बुरे दौर में मैंने तीन बार आत्महत्या (commit suicide) करने के बारे में सोचा था। मेरे परिवार वाले मुझे लेकर बहुत चिंतित थे। मैं उस समय क्रिकेट के बारे में सोच भी नहीं पा रहा था। उन्होंने कहा कि उनका परिवार उनके साथ मजबूती की तरह खड़ा रहा। इसी वजह से वो फिर से अपने पैरों पर खड़े हो पाए। मेरे दो-तीन दोस्त हर वक्त मेरे साथ रहते थे। उन सभी ने मिलकर मुझे क्रिकेट में वापसी करने में मदद की।

शमी का करियर

  • मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 को यूपी के अमरोहा में एक किसान परिवार में हुआ था
  • साल 2010 में शमी ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया और असम के खिलाफ 3 विकेट झटके।
  • साल 2012 में मुहम्मद शमी को इंडिया ए टीम में चुना गया।
  • मोहम्मद शमी ने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ दिल्ली में अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था।
  • मोहम्मद शमी ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था।

Also Read: Teammates turn a blind eye towards Mohammad Shami, Aakash Chopra leads former cricketers to support pacer by changing profile picture

बेटी ICU में थी और शमी मैदान में
बात है अक्टूबर 2016 की। न्‍यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आई थी। कोलकाता के ईडन गार्डंस मैदान में सीरीज का दूसरा टेस्‍ट था। भारत ने न सिर्फ यह टेस्‍ट 178 रन से जीता, बल्कि सीरीज पर कब्‍जा करके ICC टेस्‍ट रैंकिंग में नंबर 1 का रुतबा फिर से हासिल किया। घरेलू मैदान पर यह भारत का 250वां टेस्‍ट था। शमी ने दोनों पारियों में 3-3 विकेट झटके थे। आज जो बात ट्रोल्‍स भूल गए हैं, वह यह कि उस समय शमी की 14 महीने की बेटी आयरा ICU में भर्ती थीं। आयरा को तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।

मैच के बाद मिली बेटी के डिस्चार्ज होने की खबर
T20 World Cup-mohammed shami controversy: शमी को मैच के दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने पर बेटी की तबीयत खराब होने की खबर मिली। हर रोज खेल खत्‍म होने पर शमी भागते हुए अस्‍पताल पहुंचते, रातभर आयरा के पास रहते और फिर अगले दिन खेलने के लिए मैदान पर आ जाते। जिस दिन मैच खत्‍म हुआ, उसी दिन आयरा डिस्‍चार्ज हुईं। शमी को बेटी के डिस्‍चार्ज होने की खबर मैच के बाद मिली।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick