Cricket
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप का भारत से UAE जाना हुआ तय, 17 अक्टूबर से होगा शुरु

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप का भारत से UAE जाना हुआ तय, 17 अक्टूबर से होगा शुरु

टी20 वर्ल्ड कप का भारत से UAE जाना हुआ तय, 17 अक्टूबर से होगा शुरु
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप का भारत से UAE जाना हुआ तय, 17 अक्टूबर से होगा शुरु – इस साल भारत में होने वाला T20 विश्व कप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फाइनल के दो दिन बाद UAE में ही 17 अक्टूबर से खेला जाएगा. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 विश्व कप […]

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप का भारत से UAE जाना हुआ तय, 17 अक्टूबर से होगा शुरु – इस साल भारत में होने वाला T20 विश्व कप इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) फाइनल के दो दिन बाद UAE में ही 17 अक्टूबर से खेला जाएगा.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के अनुसार, टी20 विश्व कप का फाइनल 14 नवंबर को होना है. ANI ने पहले बताया था कि आईपीएल 2021 फेज 2 का पहला मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा जबकि फाइनल 15 अक्टूबर को होगा. बायो-बबल में COVID-19 के कई मामले सामने आने के बाद मई के पहले सप्ताह में आईपीएल को निलंबित कर दिया गया था.

आगामी टी20 विश्व कप में 16 टीमों हिस्सा लेंगी. टी20 विश्व कप पहले भारत में खेला जाना था, लेकिन टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित करने की बात हो रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अभी तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को आधिकारिक रूप से पत्र नहीं लिखा है.

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट में ये कहा गया है, “राउंड 1 में 12 मैच खेले जाएंगे, और उसमें आठ टीमें शामिल होंगी, जिनमें से चार (प्रत्येक समूह से टॉप दो) सुपर 12 के लिए क्वालीफाई करेंगी.”

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “आठ में से चार टीमें – बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान, पापुआ न्यू गिनी – सुपर 12 में आगे बढ़ेंगी, टॉप आठ रैंकिंग वाली टी20आई टीमों के साथ शामिल होंगी.”

सुपर 12 का राउंड, जिसमें 30 मैच शामिल हैं, 24 अक्टूबर से यूएई के तीन शहरों – दुबई, अबू धाबी और शारजाह में खेला जाएगा.

सुपर 12 के राउंड के बाद, तीन प्लेऑफ मैच होंगे – दो सेमीफाइनल और फाइनल.

T20 World Cup: T20 वर्ल्ड कप का भारत से UAE जाना हुआ तय, 17 अक्टूबर से शुरू

इससे पहले, बोर्ड की बैठक के बाद ICC ने पुष्टि की थी कि BCCI टी 20 विश्व कप के मेजबानी के अधिकार को बरकरार रखेगा, भले ही टूर्नामेंट भारत से बाहर हो जाए.

ICC बोर्ड ने प्रबंधन से भी अनुरोध किया था कि वह मध्य पूर्व में एक अन्य स्थल को शामिल करने की संभावना के साथ संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में आयोजित होने वाले ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 के लिए अपने नियोजन प्रयासों पर ध्यान केंद्रित करे.

आईसीसी ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, “मेजबान देश पर आखिरी फैसला इस महीने के अंत में लिया जाएगा. बोर्ड ने यह भी पुष्टि की कि बीसीसीआई इस आयोजन का मेजबान बना रहेगा, भले ही यह आयोजन कहीं भी हो.”

ये भी पढ़ें – IPL 2021 in UAE: अच्छी खबर, आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच खेलेंगे न्यूजीलैंड के प्लेयर्स

Editors pick