Cricket
T20 World Cup IND vs PAK: बड़े पर्दे पर भारत-पाक मैच का आनंद ले सकेंगे फैंस, INOX-PVR करेंगे भारत के सभी मैचों की स्क्रीनिंग-Check OUT

T20 World Cup IND vs PAK: बड़े पर्दे पर भारत-पाक मैच का आनंद ले सकेंगे फैंस, INOX-PVR करेंगे भारत के सभी मैचों की स्क्रीनिंग-Check OUT

T20 World Cup IND vs PAK: बड़े पर्दे पर भारत-पाक मैच का आनंद ले सकेंगे फैंस, INOX-PVR करेंगे भारत के सभी मैचों की स्क्रीनिंग-Check OUT
T20 World Cup IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कल यानी रविवार 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। जब भी ये दो देशों क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो दोनों देशों के फैंस में […]

T20 World Cup IND vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में चल रहे क्रिकेट के महाकुंभ टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में कल यानी रविवार 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला जाएगा। जब भी ये दो देशों क्रिकेट के मैदान पर होते हैं तो दोनों देशों के फैंस में एक अलग तरह की उत्सुकता और रोमांच देखने को मिलता है। इस मुकाबले को जहां कुछ भाग्यशाली फैंस मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर देखेंगे, तो कुछ इस मुकाबले को अपने टीवी पर आनंद लेंगे। लेकिन कुछ फैंस इसका मजा 70MM की स्क्रीन (INOX PVR) पर थिएटर में मजा लेंगे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

दरअसल, मल्टीप्लेक्स चेन INOX लीजर लिमिटेड और PVR सिनेमा विश्व कप 2022 में भारत के सभी मैचों की स्क्रीनिंग देश भर के अपने सिनेमा हॉल में करेंगे। इसकी शुरुआत रविवार को रोहित शर्मा और बाबर आजम के नेतृत्व वाली भारत और पाकिस्तान टीमों के बीच होने वाले मैच से होगी।

इस संबंध में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के साथ एक समझौते के बाद, INOX ने पिछले हफ्ते कहा था कि यह टीम इंडिया द्वारा खेले जाने वाले सभी ग्रुप मैचों की स्क्रीनिंग करेगा, इसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच भी होगा।

उन्होंने कहा कि भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच हर बार एक बड़ा मुकाबला होता है और रविवार के मैच के लिए परिदृश्य अलग नहीं है।

ज्याला ने पीटीआई-भाषा से कहा,”अतीत में, हमने क्रिकेट और फुटबॉल मैच दिखाए हैं। यह आईसीसी या फीफा (इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ एसोसिएशन फुटबॉल) द्वारा निर्धारित किया जाता है या जब भी उनके पास टूर्नामेंट होते हैं।

उन्होंने कहा, “जैसे एक महीने पहले एशिया कप के मैच दिखाए जा रहे थे, उससे पहले हमने दो-तीन साल पहले आखिरी विश्व कप खेला था। कारोबारी लिहाज से वह विशेष आयोजन लाभदायक है क्योंकि शो हाउसफुल है।”

ज्याला के अनुसार, तमिलनाडु, तेलंगाना और अन्य स्थानों के दक्षिणी राज्यों को छोड़कर, पूरे भारत में क्रिकेट मैच 90 आईनॉक्स स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। ज्याला ने यह भी बताया कि रविवार के मैच के लिए टिकट की कीमतें स्थान से स्थान पर भिन्न हैं, लाइव प्रसारण के लिए 250 रुपये से 500 रुपये तक टिकटों की प्राइस रखी गयी है, दोपहर 1.30 बजे से शाम 6 बजे के बीच मैच प्रदर्शित होगा।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick