Cricket
T20 World Cup, IND vs NZ: यह 3 कारण जिनकी वजह से भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला वर्ल्ड कप का वर्चुअल क्वार्टरफाइनल होगा

T20 World Cup, IND vs NZ: यह 3 कारण जिनकी वजह से भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला वर्ल्ड कप का वर्चुअल क्वार्टरफाइनल होगा

T20 World Cup, IND vs NZ: यह 3 कारण जिनकी वजह से भारत-न्यूजीलैंड का मुकाबला वर्ल्ड कप का वर्चुअल क्वार्टरफाइनल होगा
T20 World Cup-india vs new zealand: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 ग्रुप 2 में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। पाकिस्तान (pakistan) ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर […]

T20 World Cup-india vs new zealand: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में सुपर 12 ग्रुप 2 में भारतीय टीम का दूसरा मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के साथ होगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। पाकिस्तान (pakistan) ने भारत और न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह लगभग पक्की कर ली है। ऐसे में इस मुकाबले को क्वार्टरफाइनल के रूप में देखा जा रहा है। अगर भारत और न्यूजीलैंड को टी20 विश्वकप में बना रहना है तो उनके लिए रविवार को होने वाला मुकाबला जीतना जरूरी है।

ये भी पढ़ें: India vs New Zealand: भारत के लिए न्यूजीलैंड बड़ा खतरा, टी20 वर्ल्ड कप में कीवियों के खिलाफ टीम इंडिया को कभी नहीं मिली जीत

दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं
team india-team new zealand: भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टीमें पाकिस्तान के हाथों अपना पहला मैच हार चुकी हैं। ऐसे में दोनों ही टीमें दूसरा मैच हारना नहीं चाहेंगी। विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम को रविवार को जहां चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (pakistan) के खिलाफ 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था, वहीं पाकिस्तान ने मंगलवार को न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया था। पाकिस्तान के सेमीफाइनल के इतने करीब होने के कारण, भारत और न्यूजीलैंड दोनों को अब ग्रुप में दूसरे स्थान के लिए लड़ना होगा।

भारत के बचे हुए मुकाबलों

  • 31 अक्टूबर बनाम न्यूजीलैंड
  • 03 नवंबर बनाम अफगानिस्तान
  • 05 नवंबर बनाम स्कॉटलैंड
  • 08 नवंबर बनाम नामीबिया

न्यूजीलैंड के बचे हुए मैच

  • 31 अक्टूबर बनाम भारत
  • 03 नवंबर बनाम स्कॉटलैंड
  • 05 नवंबर बनाम नामीबिया
  • 07 नवंबर बनाम अफगानिस्तान

दो जीत के साथ पाकिस्तान अब सेमीफाइनल की ओर देख रहा है
सुपर 12 का दौर अभी शुरू हुआ है, जबकि पाकिस्तान (pakistan) पहले से ही फाइनल के लिए तैयार है। पाक टीम ने अपने शुरुआती दो मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। पहले ही मुकाबले में जहां उसने भारत को पटखनी दी थी तो वहीं दूसरी मुकाबले में न्यूजीलैंड को हरा दिया। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं। कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। वहीं मिडिल ऑर्डर में शोएब मलिक और मोहम्मद हफीज जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

team india-team new zealand: गेंदबाजी आक्रमण में पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी हैं जिन्होंने भारत के खिलाफ रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली को पवेलियन भेजा था। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ हारिस रऊफ ने शानदार बॉलिंग की थी। 2009 के बाद से ही यूएई पाकिस्तान का घरेलू मैदान रहा है। यह वही स्थान है जहां पाकिस्तान 2017-18 में ICC मेन्स T20I में नंबर एक बना था। पाकिस्तान की टीम ने 2016 के बाद से संयुक्त अरब अमीरात में अपने पिछले 13 T20I में से प्रत्येक में जीत हासिल की है।

Also Read: T20 World Cup: IND vs NZ: 3 reasons why India-NZ match will be a virtual quarterfinal of the World Cup

पाकिस्तान के शेष मुकाबले

  • 29 अक्टूबर बनाम अफगानिस्तान
  • 02 नवंबर बनाम नामीबिया
  • 07 नवंबर बनाम स्कॉटलैंड

पाकिस्तान टॉप पर
T20 World Cup-india vs new zealand: ग्रुप दो में 2 मुकाबले जीतकर पाकिस्तान टॉप पर बना हुआ है। अब भारत और न्यूजीलैंड को दूसरे स्थान के लिए लड़ना है। दोनों ही टीमें को पहले मैच में मिली हार से उनका नेट रन रेट निगेटिव हो गया है। भारत का नेट रन रेट -0.973 है जबकि न्यूजीलैंड थोड़ा बेहतर -0.532 है। पाकिस्तान के पहले से ही 4 अंक और अफगानिस्तान के 2 अंक हैं। ऐसे में 31 तारीख को होने वाले मुकाबले में हारने वाली टीम के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका ना के बराबर होगा।

Editors pick