Cricket
T20 World Cup: Harbhajan Singh ने बताया उस स्पिनर का नाम जो वर्ल्ड कप में हो सकता है ट्रंपकार्ड, कहा- उसके सामने MS Dhoni भी नहीं चल पाए

T20 World Cup: Harbhajan Singh ने बताया उस स्पिनर का नाम जो वर्ल्ड कप में हो सकता है ट्रंपकार्ड, कहा- उसके सामने MS Dhoni भी नहीं चल पाए

T20 World Cup: Harbhajan Singh ने बताया varun Chakravarthy को वर्ल्ड कप के लिए Team India का ट्रंपकार्ड, कहा- उसके सामने MS Dhoni भी नहीं चल पाए
T20 World Cup: Harbhajan Singh ने बताया उस स्पिनर का नाम जो वर्ल्ड कप में हो सकता है ट्रंपकार्ड, कहा- उसके सामने MS Dhoni भी नहीं चल पाए- भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिनर्स टीम (Team India) के लिए ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। अभी कुलदीप […]

T20 World Cup: Harbhajan Singh ने बताया उस स्पिनर का नाम जो वर्ल्ड कप में हो सकता है ट्रंपकार्ड, कहा- उसके सामने MS Dhoni भी नहीं चल पाए- भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने कहा कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप में स्पिनर्स टीम (Team India) के लिए ट्रंपकार्ड साबित हो सकते हैं। अभी कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और राहुल चाहर जैसे खिलाड़ी टीम में जगह पक्की करने की दौड़ में हैं। जबकि हरभजन का मानना है कि वरुण चक्रवर्ती (varun Chakravarthy) टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए ट्रंपकार्ड साबित होंगे। उनके आगे MS Dhoni भी नहीं चल पाए थे।

हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने स्पोर्ट्स तक से कहा कि मेरा मानना है कि वरुण चक्रवर्ती T20 World Cup के लिए परफेक्ट खिलाड़ी है, क्योंकि उसमें हर तरह की क्वालिटी है। वह विकेट ले सकता है, रन रोक सकता है, पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकता है और सबसे जरूरी कि डेथ ओवर्स में भी बॉलिंग कर सकता है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम में मैंने वरुण चक्रवर्ती के साथ कुछ समय बिताया है। वह खुद भी नहीं जानता कि उसमें कितनी क्षमता है।

नेट में धोनी को कई बार आउट किया
T20 World Cup: हरभजन ने कहा कि मैंने पहली बार वरुण चक्रवर्ती (varun Chakravarthy) को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम में बतौर नेट बॉलर देखा था। तब प्रैक्टिस के दौरान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) सभी तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स पर जमकर शॉट लगा रहे थे। छक्के भी उड़ा रहे थे, लेकिन जैसे ही वरुण चक्रवर्ती को लाया गया, वैसे ही धोनी को अपने शॉट खेलने में परेशानी होने लगी। वरुण चक्रवर्ती ने कई बार धोनी को आउट भी किया।

ये भी पढ़ें: Most Twitter followers: Virat Kohli ट्विटर फॉलोअर्स में PMO India को पीछे छोड़ने के करीब, जानिए Cristiano Ronaldo और Neymar की रैंक

कोई बल्लेबाज वरुण के खिलाफ शॉट नहीं लगा सका
भज्जी ने कहा कि नेट में कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं दिखा जो वरुण के खिलाफ शॉट लगा सके। तभी मैंने कह दिया था कि यह लड़का टीम इंडिया (Team India) के लिए खेलेगा। जैसे-जैसे वह टीम के लिए खेलेगा, उसे और अनुभव होगा। हरभजन सिंह के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती को T20 World Cup के लिए टीम में चुना जाना चाहिए। इसमें वह सबकुछ है, जो टीम को मैच जिता सकता है।

Editors pick