Cricket
T20 World Cup: Venkatesh Iyer समेत 4 नेट बॉलर लौट आए भारत, इन खिलाड़ियों को रोका

T20 World Cup: Venkatesh Iyer समेत 4 नेट बॉलर लौट आए भारत, इन खिलाड़ियों को रोका

T20 World Cup: Venkatesh Iyer समेत चार नेट गेंदबाज लौटे आए भारत, इन खिलाड़ियों को रोका
T20 World Cup: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को बतौर नेट गेंदबाज वर्ल्डकप स्क्वॉड (Team India Squad) के साथ यूएई में रोक लिया था। लेकिन अब वेंकटेश अय्यर घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम संग शामिल होने के लिए भारत लौट आए हैं। उनके […]

T20 World Cup: आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) को बतौर नेट गेंदबाज वर्ल्डकप स्क्वॉड (Team India Squad) के साथ यूएई में रोक लिया था। लेकिन अब वेंकटेश अय्यर घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट मुस्ताक अली ट्रॉफी में अपनी टीम संग शामिल होने के लिए भारत लौट आए हैं। उनके साथ अन्य 3 नेट गेंदबाज (India Net Bowlers) भी भारत वापस आ गए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को टी20 विश्व कप के मैच से पहले वैकल्पिक अभ्यास सत्र में भाग लिया जिसमें ‘मेंटर’ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने थ्रोडाउन विशेषज्ञ की भूमिका निभाई जबकि हार्दिक पंड्या ने गेंदबाजी नहीं की।

अंतिम एकादश में चयन के लिए हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी दुविधा का विषय बनी हुई है। इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैचों में वह बल्लेबाजी में भी कोई कमाल नहीं कर सके थे। धोनी (MS Dhoni) शुक्रवार को थ्रोडाउन विशेषज्ञों राघवेंद्र, नुवान और दयानंद की मदद करते दिखें।

यह भी पढ़ें – अभिनेत्री Surbhi Jyoti, Jasmin Bhasin और Nikki Tamboli ने टीम को सपोर्ट करने के लिए जर्सी पहनकर किया डांस, देखें Video

T20 World Cup: इन चार नेट गेंदबाजों को भेजा भारत

इस बीच बीसीसीआई (BCCI) ने चार नेट गेंदबाजों (India Net Bowlers) को वापिस भेज दिया है। स्पिनर कर्ण शर्मा, शाहबाज अहमद, के गौतम और वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) वापिस लौट चुके हैं। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया- टूर्नामेंट शुरू होने के बाद इतने नेट सत्र नहीं होंगे।

यह भी पढ़ें – शोएब अख्तर का बड़ा बयान, ‘पाकिस्तान का गुस्सा न्यूजीलैंड पर निकलेगा, भारत पर नहीं’

राष्ट्रीय चयनकर्ताओं को लगा कि इन गेंदबाजों को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलने से मैच अभ्यास मिलेगा। जिन चार तेज गेंदबाजों को रूकने के लिये कहा गया है उनमें आवेश खान, उमरान मलिक, हर्षल पटेल और लुकमान मेरिवाला शामिल हैं। इनपुट भाषा

Also Read – PCB chairman Ramiz Raja gives pep talk to Pakistan team ahead of India clash says,’ Play free from WC pressure’

Editors pick