Cricket
T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के खिलाफ हार के बाद अंपायर पर उठाए सवाल-Check Out

T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के खिलाफ हार के बाद अंपायर पर उठाए सवाल-Check Out

T20 World Cup: पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टीम के खिलाफ हार के बाद अंपायर पर उठाए सवाल-Check Out
T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम (Team India) ने अपने नाम कर लिया है। टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से तुफानी पारी […]

T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 2022) में रविवार को टीम इंडिया और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला खेला गया था। इस मैच को भारतीय टीम (Team India) ने अपने नाम कर लिया है। टीम की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्ले से तुफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिला दी थी। टीम इंडिया (Team India) से हारने के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व तेज़ गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने आखिरी ओवर के लेकर अंपायर पर सवान उठाए है। चलिए जानते है कि उन्होंने क्या कहा है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि भारतीय को जीत के लिए आखिरी ओवर में 16 रनों की जरूरत थी। पाकिस्तान ने पारी का 20वां ओवर मोदम्मद नवाज को दिया था। इस दौरान विराट कोहली ने नवाज की गेंद पर एक छक्का जड़ दिया था। जिसे अंपायर ने नो बॉल करार दिया था। दरअसल वो गेंद विराट के कमर के ऊपर थी। शोएब ने इसी वजह से अंपायर पर सवाल उठाए है। उन्होंने ट्वीटर पर विराट उस गेंदं पर की फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अंपायर भाईयों आपको लिए आज रात में सोच-विचार के लिए खाना है। शोएब अख्तर ने अंपायर के इस फैसले पर सवाल उठाए है। उन्हें लगता है कि यह गेंद नो बॉल नहीं थी।

शोएब के इस ओलाचना के बाद भारतीय फैंस ने भी उनका करारा जवाब दिया है। फैन ने शोएक के इस ट्वीट के बाद खुद एक ट्वीट किया था। जिसमें फैन ने विराट की कमर से लेकर गेंद तक एक लाइन खीच के शोएब को दिखाया है। साथ ही लिखा है कि सर सर सर….। नवाज की इस गेंद पर विराट ने छक्का जड़ा था उसके बाद विराट फ्री हिट पर कुछ खास नहीं कर पे थे।

मैच की बात करे तो भारतीय टीम की शुरूआत बेहद खराब गई थी। टीम ने 31 रनों पर अपने चार विकेय खो दिए थे। हालांकि विराट और हार्दिक ने पांचवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी निभाई थी। उस दौरान हार्दिक 40 रन बनाकर आउट हो गए थे और विराट ने नाबाद 53 गेंदो पर 82 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई थी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick