Cricket
T20 World Cup Final: गौतम गंभीर ने फाइनल मैच से पहले कही बड़ी बात, कहा- NZ और AUS भी पड़ोसी हैं, तो फिर IND-PAK मैच को लेकर इतना बवाल क्यों?

T20 World Cup Final: गौतम गंभीर ने फाइनल मैच से पहले कही बड़ी बात, कहा- NZ और AUS भी पड़ोसी हैं, तो फिर IND-PAK मैच को लेकर इतना बवाल क्यों?

T20 World Cup Final: आज है NZ Vs AUS के बीच मुकाबला, Gautam Gambhir ने India Vs Pakistan को लेकर कही बड़ी बात, New Zealand Vs Australia
T20 World Cup Final, (NZ Vs AUS): टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई के स्टेडियम में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand Vs Australia) के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान […]

T20 World Cup Final, (NZ Vs AUS): टी20 वर्ल्ड कप 2021 का फाइनल मुकाबला 14 नवंबर को दुबई के स्टेडियम में न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (New Zealand Vs Australia) के बीच खेला जाएगा। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले के पहले गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने एक बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि जब भारत और पाकिस्तान (India Vs Pakistan) के बीच मैच होता है तो लोगों में इतनी प्रतिद्वंद्विता क्यों आ जाती है? खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Gautam Gambhir: गंभीर ने रविवार को टाइम्स ऑफ इंडिया के लिए अपने कॉलम में लिखा , ” ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड भी भारत औप पाकिस्तान की तरह पड़ोसी देश हैं। भारतीयों और पाकिस्तानियों की तरह, ऑस्ट्रेलियाई और कीवी भी एक-दूसरे से हारने से नफरत करते हैं। लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच को इतना विवादास्पद क्यों बना दिया गया है। विकिपीडिया पर ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच से ज्यादा ट्रेंड ‘भारत और पाकिस्तान क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता’ का पेज कर रहा है।

India Vs Pakistan: “किसी भी तरह से भारत और पाकिस्तान के बीच इतनी भयंकर प्रतिद्वंद्विता नहीं है। क्या आपने सोचा है कि क्यों? क्या वे क्रिकेट मैच के आधार पर अपनी चीजों को बेचने एकतरफा विज्ञापनों का सहारा नहीं लेते हैं? या यह है प्रमुख हितधारकों का अर्थशास्त्र? मेरे कुछ विचार हैं जो प्रासंगिक नहीं हो सकते लेकिन ये मेरे विचार हैं। यूएई टी20 विश्व कप में भारत का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ था। जिसमें पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था।

पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर
पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर

New Zealand Vs Australia: गंभीर ने कहा, “भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को भारत और पाकिस्तान के बीच की दुश्मनी जैसा माना जाता है। 1947 के बाद इन दोनों देशों में कई बार झड़पें हुईं हैं। ये दुश्मनी खेल में भी घुस गई है और अब इसने क्रिकेट में भी अपना स्थान बना लिया है। मुझे तो कभी-कभी लगता है कि भारत-पाकिस्तान के बीच की प्रतिद्वंद्विता अपने आप में एक व्यापार बन गई है। जिसके चलते और क्षेत्रों को भी फायदा मिलता रहता है। हर कोई इस दुश्मनी का फायदा उठाकर पैसे कमाना चाहता है।

ये भी पढ़ें- NCA New Head: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख का कार्यभार संभालेंगे वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली ने की पुष्टि

NZ Vs AUS: गंभीर ने जनसंख्या की ओर इशारा करते हुए कहा कि यह भी एक कारण ये भी है जो भारत-पाकिस्तान के बीच की क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता को और बढ़ाता है। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दोनों देशों की संयुक्त आबादी लगभग तीन करोड़ है। जबकि अकेले पाकिस्तान में 22 करोड़ है। भारत और पाकिस्तान की 10 प्रतिशत जनसंख्या ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त संख्या से पांच गुना ज्यादा है।

T20 World Cup Final: “यह केवल विराट कोहली ही नहीं है, बल्कि भारत के कई लोग हैं जो इस खेल से अपना दिल लगाते हैं। इस बात को स्वीकार करें कि हम मैच हार गए हैं। जब हम हार जाते है तो यही मार्केटिंग के लोग अपने कैम्पेन के लिए आम जनता का खून चूसते है। आस्ट्रेलिया में रहने वाले मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि उनका जीवन मैच के दौरान भी सामान्य ही रहता है। उन लोगों की प्रमुख चिंता ये रहती है कि वे बीच रात में जग के कैसे अपनी टीम को चीयर करेंगे। क्योंकि वहां के हिसाब से समय मध्य रात्रि का रहता है।

खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

Editors pick