Cricket
T20 World Cup: Darrell Mitchell और Jimmy Neesham की ताबड़तोड़ पारी ने एकदम पूरा मैच पलटा, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

T20 World Cup: Darrell Mitchell और Jimmy Neesham की ताबड़तोड़ पारी ने एकदम पूरा मैच पलटा, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

T20 World Cup: Darrell Mitchell और Jimmy Neesham की ताबड़तोड़ पारी ने एकदम पूरा मैच पलटा, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ
ENG vs NZ Semifinal-England vs New Zealand T20: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand T20) के बीच अबु धाबी में खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 166 […]

ENG vs NZ Semifinal-England vs New Zealand T20: टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) का पहला सेमीफाइनल इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand T20) के बीच अबु धाबी में खेला गया। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट खोकर 166 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 गेंद शेष रहते 5 विकेट से मुकाबले को जीत लिया। न्यूजीलैंड के जीत के हीरो रहे डेरिल मिचेल (Darrell Mitchell) जिन्होंने 47 गेदों पर नाबाद 72 रन की पारी खेली, वहीं जिमी नीशम (Jimmy Neesham) ने 11 गेदों पर 27 रनों की तूफानी पारी खेली। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: ENG vs NZ Semifinal: जिमी नीशम और डेरेल मिचेल ने हारी बाजी पलटी, न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट हासिल किया

विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खेल: सहवाग
ENG vs NZ Semifinal-England vs New Zealand T20-T20 World Cup: डेरिल मिचेल (Darrell Mitchell) और जिमी नीशम (Jimmy Neesham) की पारी की सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है। पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया- विश्व कप का सर्वश्रेष्ठ खेल। वाह डेरिल मिचेल। गेमचेंजर जिमी नीशम। न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने पर बधाई।

लॉर्ड्स पर काबू पा लिया गया है
ENG vs NZ Semifinal-England vs New Zealand T20-T20 World Cup: पूर्व भारतीय खिलाड़ी हर्ष भोगले ने ट्वीट किया लॉर्ड्स पर काबू पा लिया गया है। डेरिल मिचेल और जिमी नीशम। यह यहां रहने लायक था। यह क्या टीम है न्यूजीलैंड। वहीं इरफान पठान ने ट्वीट किया कि न्यूजीलैंड के पास एक भी स्टार खिलाड़ी नहीं है लेकिन उनके पास 11 सॉलिड प्लेयर हैं।

 

ये भी पढ़ें: PAK vs AUS LIVE: इमाद वसीम और हारिस रऊफ ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस और एडम जम्पा को पाकिस्तान के बारे में बताए कुछ इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick