Cricket
T20 World Cup: Shane Warne ने बताया, कौन सी टीम खिताब की प्रबल दावेदार, डिफेंडिंग चैंपियन को किया नीचे

T20 World Cup: Shane Warne ने बताया, कौन सी टीम खिताब की प्रबल दावेदार, डिफेंडिंग चैंपियन को किया नीचे

T20 World Cup: Shane Warne ने बताया, कौन सी टीम खिताब की प्रबल दावेदार
T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है, टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को हराकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है। भारत (Team India) अपना अभियान 24 अक्टूबर से शुरू कर रहा है। क्रिकेट फैंस के बीच बहस शुरू हो गई है कि कौन सी टीम इस बार खिताब जीतेगी (World Cup 2021 Predictions)। […]

T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप शुरू हो गया है, टीमें खिताब के लिए एक दूसरे को हराकर अपनी दावेदारी मजबूत कर रही है। भारत (Team India) अपना अभियान 24 अक्टूबर से शुरू कर रहा है। क्रिकेट फैंस के बीच बहस शुरू हो गई है कि कौन सी टीम इस बार खिताब जीतेगी (World Cup 2021 Predictions)। दिग्गजों द्वारा भी विनर की प्रेडिक्शन की जा रही है। इसी कड़ी में ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia) के पूर्व दिग्गज शेन वार्न (Shane Warne) ने उन टीमों को क्रम में बताया है जो खिताब जीतने के लिए सबसे बड़ी दावेदार है। आइए आपको बताते हैं कि शेन वार्न ने किस टीम को आगे और किन टीमों को पीछे रखा है।

T20 World Cup: देखें शेन वार्न ने डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को जीत की दावेदारी में कहां रखा

शेन वार्न (Shane Warne) ने ट्वीट करते हुए अपनी पसंदीदा टीमों को बताया, जिन्हे वह टी20 वर्ल्डकप 2021 विनर (World Cup 2021 Predictions) के रूप में देखते हैं। उन्होंने लिखा- मुझे लगता है कि, इंग्लैंड और भारत टी20 वर्ल्डकप जीतने के लिए पसंदीदा टीम है। न्यूजीलैंड भी आईसीसी में हमेशा अच्छा प्रदर्शन करती है। मुझे ऐसा लगता है कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को नजरअंदाज किया जा रहा है, जबकि टीम में कई मैच विनर खिलाड़ी शामिल हैं.। फिर पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज. बहुत उत्सुक हूं देखने के लिए कि कौन इस बार का खिताब जीतेगा।

यह भी पढ़ें – अगर भारत से हार गया पाकिस्तान तो क्या होगा? ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने कहा- सेमीफाइनल में पहुंचना भी हो जाएगा मुश्किल

Editors pick