Cricket
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर गेंदबाजी करेंगे जसप्रीत बुमराह, रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी-Check OUT

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर गेंदबाजी करेंगे जसप्रीत बुमराह, रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी-Check OUT

टी20 वर्ल्ड कप में ये कौन से 2 गेदबाज बेहतर प्रदर्शन करेंगे, इस दिग्गज पूर्व खिलाड़ी ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, जाने क्या कहा
T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस महामुकाबले से पूर्व ही दुनिया कई दिग्गज खिलाड़ी इस विश्व कप को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky […]

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया (Australia) में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की शुरुआत होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। इस महामुकाबले से पूर्व ही दुनिया कई दिग्गज खिलाड़ी इस विश्व कप को लेकर कई तरह की भविष्यवाणी करते नजर आ रहे है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने  जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शाहीन शाह अफरीदी (Shaheen Shah Afridi) को लेकर एक बड़ी बात कही है। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आईसीसी के रिव्यु एपिसोड में रिकी पोंटिंग ने कही ये बड़ी बात

पोंटिंग ने भविष्यवाणी की है कि जसप्रीत बुमराह टी20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान के शाहीन अफरीदी के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। बुमराह और अफरीदी, मौजूदा युग के दो प्रमुख तेज गेंदबाज, हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में दोनो आमने-सामने आने से चूक गए, लेकिन अगले महीने होने वाले आईसीसी के मेगा ईवेंट के दौरान ये तेज गेंदबाज मैदान पर एक साथ होंगे।

T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में शाहीन शाह अफरीदी से बेहतर गेंदबाजी करेंगे जसप्रीत बुमराह, रिकी पोंटिंग की भविष्यवाणी-Check OUT

आपको बता दें कि पोटिंग ने कहा कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) दोनों ही मौजूदा समय के टॉप गेंदबाजों में से एक हैं। गौरतलब है कि रिकी पोंटिंग ने यह बात आईसीसी रिव्यु के एपिसोड में कही। वहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि देखिए, आप उन दो लोगों को कैसे अलग करते हैं। वे खेल के सभी प्रारूपों में पिछले कुछ वर्षों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने गेंदबाजों में से दो हैं। मैं शायद अनुभव को ध्यान में रखते हुए बुमराह के साथ जाऊंगा। उन्होंने अब ऑस्ट्रेलिया में काफी क्रिकेट खेला है, अफरीदी की तुलना में ऑस्ट्रेलिया में अधिक खेला है और अफरीदी की तुलना में अधिक बड़े टूर्नामेंट खेले हैं।

जसप्रीत बुमराह नागपुर के टी20 मैच में आज खेलते नजर आ सकते हैं

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पीठ की चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से वापसी की है, हालांकि, उन्हें मोहाली में खेले गए पहले टी20 में उन्हें शामिल नहीं किया गया था। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि हम उन्हें थोड़ा समय देना चाहते हैं। अब रिपोर्ट्स आ रही हैं कि तेज गेंदबाज को नागपुर में होने वाले अहम टी20 मुकाबले में मौका दिया जा सकता है। बता दें कि यदि भारत को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी है और पहले मुकाबले में खराब गेंदबाजी हार की बड़ी वजह रही।

इसी वजह से मैनेजमेंट उमेश यादव के स्थान पर बुमराह को लाने की सोच रहा है। यदि आज के मैच में बुमराह को खिलाया जाता है तो उनके लिए एक बड़ा मौका होगा अपने फार्म में दुबारा वापिस आने का, क्योंकि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अपने चोट के बाद इस सीरीज में वापसी करेगें, वहीं टी20 विश्व कप से पहले अपने आप को तैयार करने का एक अच्छा मौका रहेगा, अब देखना दिलचस्प होगा आज के मैच में यदि उनको मौका मिलता है तो क्या कोई कारनामे करगें इसपर भी सभी निगाहें हो सकती है क्योंकि नागपुर के वीसीए स्टेडियम में पूर्व में गेदबाजों द्वारा बनाए गई कई रिकार्ड है।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick