Cricket
IND vs BAN LIVE: KL Rahul के सपोर्ट में कोच राहुल द्रविड़ का बयान, कहा- “बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलेंगे बड़ी पारी”: Follow LIVE Updates

IND vs BAN LIVE: KL Rahul के सपोर्ट में कोच राहुल द्रविड़ का बयान, कहा- “बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेलेंगे बड़ी पारी”: Follow LIVE Updates

IND vs BAN: एडिलेड में बारिश के कारण इंडोर प्रैक्टिस करने को मजबूर टीम इंडिया, बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ Must-Win मैच: Follow Live Updates
IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को लेकर कई सवालों का जवाब दिया। साथ ही कोच द्रविड़ ओपनर बल्लेबाज […]

IND vs BAN LIVE: बांग्लादेश (Bangladesh) के खिलाफ मुकाबले से एक दिन पहले कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की जगह टीम इंडिया (Team India) के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को लेकर कई सवालों का जवाब दिया। साथ ही कोच द्रविड़ ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के सपोर्ट में भी उतरे, और कहा कि वो 2 नवंबर को खेले जाने वाले मुकाबले में बड़ी पारी खेलेंगे। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साथ ही कोच राहुल ने दिनेश कार्तिक की फिटनेस को लेकर कहा कि, मुकाबले से पहले उनकी फिटनेस का आंकलन किया जाएगा, उनकी पीठ में ऐंठन हैं और उनकी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

बता दें कि, टूर्नामेंट की शुरुआत से भारत ने अबतक तीन मुकाबले खेले हैं। जिनमें उसे पाकिस्तान और नीदरलैंड के खिलाफ शानदार जीत नसीब हुई थी, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसे हार देखनी पड़ी। हालांकि, मेन इन ब्लू को प्रोटियाज से मिली हार से भारतीय टीम की सेमीफाइनल की डगर मुश्किल हो गई है इसलिए बांग्लादेश के खिलाफ उसे किसी भी हाल में ये मुकाबला जीतना होगा। उसके बाद भारत का सामना जिम्बाब्वे से होगा।

वहीं अगर मंगलवार को एडिलेड में बारिश नहीं हुई तो टीम इंडिया यहां 6 घंटे प्रैक्टिस करेगी। जिसे दो भागों में बांटा गया है, पहला 3 घंटे का होगा जो सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा दोपहर 1 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस बीच टीम का 1 घंटे का ब्रेक है।

भारतीय टीम में चोटों से लेकर आउट ऑफ फॉर्म तक को लेकर काफी चिंताएं हैं। दिनेश कार्तिक पीठ की चोट के कारण बांग्लादेश के खिलाफ मैच से बाहर हो जाएंगे। जिससे ऋषभ पंत को टीम में मौका मिलने का रास्ता साफ हो गया है। साथ ही भारत के उप-कप्तान, केएल राहुल 3-सिंगल डिजिट स्कोर दर्ज करने के बाद सवालों के घेरे में हैं।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें। 

Editors pick