IND vs BAN LIVE: ”इंडिया यहां टी20 वर्ल्डकप जीतने आई है, हम नहीं…,” भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बांग्लादेश कप्तान शाकिब अल हसन का बयान- देखें Video: Check Out
IND vs BAN LIVE: एडिलेड (Adelaide) ओवल में टी20 विश्व कप (T20 world Cup 2022) सुपर 12 में बुधवार, 2 नवंबर को…

IND vs BAN LIVE: एडिलेड (Adelaide) ओवल में टी20 विश्व कप (T20 world Cup 2022) सुपर 12 में बुधवार, 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच Must-Win मुकाबला खेला जाएगा। वहीं इस मुकाबले से पहले बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) मीडिया से मुखातिब हुए। जहां उन्होंने कहा कि उनकी टीम टूर्नामेंट जीतने के लिए यहां नहीं हैं और और अगर वो इस दौरान भारत (Team India) को हरा देते हैं तो वाकई ये एक बड़ा उलटफेर होगा। बता दें कि, भारत और बांग्लादेश दोनों के फिलहाल ग्रुप 2 में 4 अंक हैं जबकि भारत के 3 अंक हैं। एक और जीत दोनों टीमों को सेमीफाइनल (SemiFinal) की राह आसान कर देगी। खेल से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा, हर मैच हमारे लिए अहम है और हम उसी दृष्टिकोण के साथ खेलना चाहते हैं। हम किसी एक विपक्ष पर ध्यान केंद्रित नहीं करना चाहते हैं। हम सिर्फ अपनी योजनाओं पर टिके रहना चाहते हैं। इस विश्व कप में हम अपने खिलाड़ियों की स्ट्राइक रेट के बारे में चिंतित नहीं हैं। हम सिर्फ खेल के सभी विभागों में एक संपूर्ण टीम प्रदर्शन देने पर ध्यान दे रहे हैं।”
“India have come to here to win the World Cup. We aren’t here to win the Cup. Us beating India would be an upset and we are aware of that. But we are aiming for an upset”
Bangladesh captain Shakib Al Hasan ahead of the India game. pic.twitter.com/CVTRExORVl
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) November 1, 2022
उन्होंने आगे कहा, ‘हम अपने बचे हुए दो मैचों में अच्छा खेलना चाहते हैं। अगर हम भारत या पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल कर पाते हैं तो यह एक उलटफेर होगा। कागजों पर दोनों टीमें हमसे बेहतर हैं, अगर हम अच्छा खेलते हैं और यह हमारा दिन है।’ ऐसा कोई कारण नहीं है कि हम जीत नहीं सकते। हमने आयरलैंड और जिम्बाब्वे जैसी टीमों को इंग्लैंड और पाकिस्तान को हराते हुए देखा है। अगर हम ऐसा करने में सक्षम हैं, तो मुझे खुशी होगी।”
IND vs BAN LIVE: वहीं कप्तान शाकिब ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि, भारत के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में हैं और उन्होंने अब तक दो अर्धशतक जमाए हैं।
उन्होंने कहा, “वह उनके (भारत) लिए वास्तव में अच्छा खेल रहा है। मुझे लगता है कि वह पिछले साल रिकॉर्ड के मामले में शायद उनका नंबर 1 बल्लेबाज है। उनके पास कुछ विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं, हमने अभी तक अपनी टीम की बैठकें नहीं की हैं। हम बात करेंगे टीम मीटिंग में हमें किन क्षेत्रों पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर हम जीतना चाहते हैं, तो हमें सभी विभागों का ध्यान रखना होगा।”
क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।