Cricket
T20 World Cup 2022: पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने पीएम शहबाज शरीफ से की दरखास्त, PCB से रमीज राजा को हटाने की मांग -Check Out

T20 World Cup 2022: पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने पीएम शहबाज शरीफ से की दरखास्त, PCB से रमीज राजा को हटाने की मांग -Check Out

T20 World Cup 2022: पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने पीएम शहबाज शरीफ से की दरखास्त, PCB से रमीज रजा को हटाने की मांग -Check Out
T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ चार विकेट से गवा दिया था। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी टीम ने काफी धीमी गति से रन बनाए थे। उसके बाद अपने तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे […]

T20 World Cup 2022: टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Team) की शुरुआत काफी खराब रही है। उन्होंने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ चार विकेट से गवा दिया था। वहीं नीदरलैंड के खिलाफ भी टीम ने काफी धीमी गति से रन बनाए थे। उसके बाद अपने तीसरे मुकाबले में जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के खिलाफ 1 रन से मैच को गवा दिया था। जिम्बाब्वे से हारने के बाद बाबर एंड कंपनी से लेकर पीसीबी (PCB) अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raza) तक आलोचनाएं हुई थी। इसके साथ ही पूर्व पाकिस्तानी टेस्ट क्रिकेटर सरफराज नवाज (Sarfraz Zawaz) ने पीएम शहबाज शरीफ (PM Shehbaz Ahmed) से दरखास्त की है। खेल जगत से जुड़ी हर खबर के लिए Hindi.InsideSport.In के साथ जुड़े रहिए।

आपको बता दें कि पूर्व खिलाड़ी सरफराज नवाज ने पीएम शहबाज शरीफ से दरखास्त करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा को हटाने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्डकप में जिम्बाब्वे के खिलाफ पाकिस्तान टीम की हार काफी आश्चर्यजनक है और शर्मनाक है जिससे हर पाकिस्तानी निराश है।

उन्होंने आगे कह कि राजा ने ड्रॉप इन पिच और चार देशों के लिए टी20 टूर्नामेंट में अपने फैसले में काफी ढील दी है। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में विकास के लिए काम की अनदेखी करने से क्रिकेटरों के करियर को नुकसान पहुंचाया है। राजा क्लब क्रिकेट फिर से शुरू करने में विफल रहे है क्रिकेट के चुनाव आयोजित करने में उन्होंने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई है।

आपको बता दें कि हाल ही में पूर्व खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने भी टी20 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ हार के बाद भी पाकिस्तानी टीम के प्रबंधन और अध्यक्ष राजा को फटकार लगाई थी। इसके साथ ही नवाज ने कहा है कि पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। बता दें कि पाकिस्तान टीम को सेमी फाइनल में जगह बनाने के लिए अपने बचे दोनों मैच साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ जीत हासिल करनी होगी और दूसरी टीमों के मैच के नतीजों पर भी निर्भर करेंगी।

क्रिकेट और अन्य खेल से सम्बंधित खबरों को पढ़ने के लिए हमें गूगल न्यूज (Google News) पर फॉलो करें।

Editors pick