Cricket
T20 World cup 2021: Virat Kohli के पास Kane Williamson से बदला लेने का मौका, 4 महीने बाद फिर ICC Event में होंगे आमने-सामने

T20 World cup 2021: Virat Kohli के पास Kane Williamson से बदला लेने का मौका, 4 महीने बाद फिर ICC Event में होंगे आमने-सामने

T20 World cup 2021: Virat Kohli के पास Kane Williamson से बदला लेने का मौका, 4 महीने बाद फिर ICC Event में होंगे आमने-सामने
T20 World cup 2021: Virat Kohli के पास Kane Williamson से बदला लेने का मौका, 4 महीने बाद फिर ICC Event में होंगे आमने-सामने – UAE और Oman में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप्स का ऐलान हो चुका है। ICC रैंकिंग की टॉप 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, […]

T20 World cup 2021: Virat Kohli के पास Kane Williamson से बदला लेने का मौका, 4 महीने बाद फिर ICC Event में होंगे आमने-सामने – UAE और Oman में होने वाले टी20 विश्व कप 2021 के ग्रुप्स का ऐलान हो चुका है। ICC रैंकिंग की टॉप 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज ग्रुप 1 में है और भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को ग्रुप 2 में रखा गया है।

इसमें ग्रुप 2 भारतीय दर्शकों के लिए काफी आकर्षक है क्योंकि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड दोनों इस ग्रुप में भारतीय टीम के साथ टक्कर लेने के लिए मौजूद हैं। पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया की प्रतिद्वंद्विता शायद क्रिकेट के सबसे मशहूर टकराव में से एक है लेकिन पिछले कुछ सालों में न्यूजीलैंड टीम ने भारत को काफी परेशान किया है, खास कर ICC इवेंट्स में।

ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का जख्म भारतीय फैंस के दिलों में अब भी ताजा है, मगर विराट कोहली ( Virat Kohli) के पास जल्द ही इस हार का बदला लेकर केन विलियमसन (Kane Williamson) के साथ हिसाब चुकता करने का सुनहरा मौका होगा। एक ही ग्रुप में होने की वजह से इन दोनों टीमों का आपस में भिड़ना तय है।

आइए जानते हैं कि आखिरी बार भारत ने कब एक ICC इवेंट में न्यूजीलैंड को हराया था और इस बीच कितनी बार ये दोनों टीमें आमने-सामने आ चुकीं हैं।

T20 World cup 2021: Virat Kohli के पास Kane Williamson से बदला लेने का मौका, 4 महीने बाद फिर ICC Event में होंगे आमने-सामने

2003 ICC World Cup, Super 6, Centurion:
साउथ अफ्रीका में साल 2003 में हुए 50 ओवर वाले ICC वर्ल्ड कप के सुपर 6 के मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने आई न्यूजीलैंड को भारतीय गेंदबाजों ने सिर्फ 146 रन पर रोक दिया था। उस समय टीम इंडिया की गेंदबाजी के धार जहीर खान ने चार विकेट लेकर कीवी बल्लेबाजों को चारों खाने चित कर दिया था। 147 रन के मामुली से टारगेट को भारतीय टीम ने शुरुआती झटकों के बाद 3 विकेट खोकर हासिल किया और मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की थी।

2007 T20 World Cup, Super 8, Johannesburg:
पहले टी20 वर्ल्ड कप की विजेता भारत को सुपर 8 के मुकाबलों में सिर्फ एक बार हार का मुंह देखना पड़ा था और वो न्यूजीलैंड के खिलाफ ही आया। जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में हुए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैं ने 191 रनों का लक्ष्य रखा। लेकिन भारतीय टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 180 रन ही बना सकी और 10 रन से ये मैच हार गई।

2016 T20 World Cup, Super 10, Nagpur:
पहली बार भारत में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप के दौरान फैंस को टीम इंडिया से काफी उम्मीदें थी। भारतीय खिलाड़ी अपने फॉर्म में भी नजर आ रहे थे और जोरदार खेल दिखा रहे थे। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज के मुकाबले में उनका जादू नहीं चला। सिर्फ 127 रन के टारगेट का पीछा कर रही भारतीय बल्लेबाजी एक-एक कर बिखरते चले गई और 79 रन पर आकर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज ने भारत के वर्ल्ड कप सपने को तोड़ ट्रॉफी अपने नाम किया था।

2019 ICC World Cup, Semi-final, Manchester:
भारतीय फैंस ये मैच को कभी नहीं भूल सकते। इंग्लैंड में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में MS Dhoni का वो एक इंच के फर्क से रन आउट होना और उसके कुछ महीनों बाद धोनी का संन्यास का ऐलान इस मैच को बेहद खास बनाता है।

एक बार फिर भारतीय टीम कीवीओं की ओर से बनाए गए 239 रन के टोटल का पीछा करने उतरी थी। 50 ओवर वाले इस मैच की जीत से पहले फाइनलिस्ट का फैसला होना था। शायद इसी के दबाव में भारतीय टीम ने एक बेहद खराब शुरुआत ली और विपक्षी टीम को हावी होने का मौका दे दिया। धोनी के अर्धशतक और जडेजा की 77 रन की पारियों ने कुछ देर के लिए भारतीय फैंस में दोबारा उम्मीद भर दी थी, लेकिन इन दोनों के आउट होते ही वह उम्मीद भी खत्म हो गई और भारत ये मैच 18 रन से हार गया।

2021 ICC World Test Championship, Final, London:
हाल ही में आयोजित हुए इस WTC फाइनल से देश में लोगों ने काफी उम्मीद लगाई हुई थी कि टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप का बदला लेगा, लेकिन एक बार फिर ऐसा नहीं हो सका। पहली बार खेले जा रहे इस फाइनल में भारतीय टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी और अपनी पहली पारी में 217 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में 249 रन बनाकर लीड ले ली। दूसरी पारी में भी निराशाजनक खेल खेलते हुए इंडिया ने 170 रन बनाए। बस फिर क्या था 139 के टारगेट को मैन की ब्लैक ने 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया और टेस्ट चैंपियंस बन गए।

इसी तरह न्यूजीलैंड ने भारतीय फैंस को कई दफे जख्म दिए, लेकिन इन सबका हिसाब बराबर हो जाएगा अगर विराट कोहली ( Virat Kohli) केन विलियमसन (Kane Williamson) की न्यूजीलैंड को UAE और Oman में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में हरा देते हैं।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: टी20-वर्ल्ड कप में होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला, देखिए दोनों Groups की लिस्ट

Editors pick