Cricket
T20 World Cup 2021: टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने बनाए सर्वाधिक रन, इस गेंदबाज ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; देखें लिस्ट

T20 World Cup 2021: टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने बनाए सर्वाधिक रन, इस गेंदबाज ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट; देखें लिस्ट

T20 World Cup 2021: टूर्नामेंट में इस बल्लेबाज ने बनाए most runs, इस गेंदबाज ने चटकाए most wickets; Babar Azam, Vanendu Hasranga
Babar Azam-Vanendu Hasranga: टी20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) का रविवार को समापन हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (most runs) बनाए हैं। वहीं किस गेंदबाज के नाम […]

Babar Azam-Vanendu Hasranga: टी20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) का रविवार को समापन हो गया। ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस टूर्नामेंट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन (most runs) बनाए हैं। वहीं किस गेंदबाज के नाम सबसे ज्यादा विकेट (most wickets) लेने का रिकॉर्ड रहा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

ये भी पढ़ें: T20 World Cup Final: David Warner को नहीं मिलना चाहिए था अवार्ड, Shoaib Akhtar ने फैसले को बताया गलत

टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने बाले बल्लेबाज
T20 World Cup 2021-Babar Azam-Vanendu Hasranga: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टी20 विश्वकप 2021 में सर्वाधिक 303 रन (most runs) बनाए हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर। वॉर्नर ने इस टूर्नामेंट में 289 रन बनाए हैं। तीसरे स्थान पर हैं पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान। रिजवान ने टी20 विश्वकप 2021 में 281 रन बनाए हैं। वहीं इंग्लैंड के जॉस बटलर 269 रन बनाकर चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं श्रीलंका के चरित असलांका जिन्होंने टूर्नामेंट में 231 रन बनाए हैं।

  • बाबर आजम- 303 रन
  • डेविड वॉर्नर- 289 रन
  • मोहम्मद रिजवान- 281 रन
  • जॉस बटलर- 269 रन
  • चरित असलांका- 231 रन

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: David Warner की फॉर्म को लेकर पत्नी कैंडिस वार्नर ने निकाली अपनी भड़ास, कसा तंज

टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
T20 World Cup 2021-Babar Azam-Vanendu Hasranga: श्रीलंका के गेंदबाज वनेंदु हसरंगा ने इस टूर्नामेंट में सर्वाधिक 16 विकेट चटकाए (most wickets) हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एडम जम्पा। जम्पा ने इस टूर्नामेंट में 13 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने भी इस टूर्नामेंट में 13 विकेट झटके हैं। ऑस्ट्रेलयाई गेंदबाज जोश हेजलवुड ने टूर्नामेंट में 11 विकेट लिए हैं। वहीं बांग्लादेश के स्पिनर शाकिब अल हसन ने भी टी20 विश्वकप 2021 में 11 विकेट अपने नाम किए हैं।

  • वनेंदु हसरंगा- 16 विकेट
  • एडम जम्पा- 13
  • ट्रेंट बोल्ट- 13
  • जोश हेजलवुड- 11
  • शाकिब अल हसन- 11

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick