Cricket
T20 world cup 2021: ये हैं टी20 विश्वकप 2021 के 10 सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी, जानें टूर्नामेंट में कैसा रहा इनका प्रदर्शन

T20 world cup 2021: ये हैं टी20 विश्वकप 2021 के 10 सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी, जानें टूर्नामेंट में कैसा रहा इनका प्रदर्शन

T20 world cup 2021: ये हैं टी20 विश्वकप 2021 के 10 oldest players, जानें टूर्नामेंट में कैसा रहा इनका प्रदर्शन, Chris Gayle, Shoaib Malik
oldest players performence-10 oldest players-Chris Gayle-Shoaib Malik: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) अब अपने चरम पर पहुंच गया है। 4 सेमीफाइनल टीमें भी तय हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand T20) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल […]

oldest players performence-10 oldest players-Chris Gayle-Shoaib Malik: टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 world cup 2021) अब अपने चरम पर पहुंच गया है। 4 सेमीफाइनल टीमें भी तय हो चुकी हैं। टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs New Zealand T20) के बीच खेला जाएगा। वहीं दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं इस टूर्नामेंट के 10 सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी (10 oldest players) और उनके प्रदर्शन के बारे में… खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

1- David Wiese (Age: 36y 175d)
नामीबिया के ऑलराउंडर David Wiese ने टी20 विश्वकप 2021 में 227 रन बनाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 6 विकेट भी झटके हैं। नीदरलैंड के खिलाफ डेविड ने नाबाद 66 रन की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भी नाबाद 43 रन बनाए थे।

2- Lendl Simmons (Age: 36y 288d)
वेस्टइंडीज के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Lendl Simmons ने टी20 विश्वकप में दो मुकाबले खेले हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ 16 और इंग्लैंड के खिलाफ 3 रन बनाए।

3- Mohammad Nabi (Age: 36y 312d)
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने टी20 विश्वकप में 127 रन बनाए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14, भारत के खिलाफ 35, नामीबिया के खिलाफ 32, पाकिस्तान के खिलाफ 35 और स्कॉटलैंड के खिलाफ 11 रन की पारी खेली। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1 विकेट भी अपने नाम किया।

4- Ravi Rampaul (Age: 37y 25d)

वेस्टइंडीज के गेंदबाज रवि रामपाल ने टी20 विश्वकप 2021 में 3 रन बनाए हैं और 2 विकेट अपने नाम किए हैं। रामपाल ने बांग्लादेश के खिलाफ शारजाह में 25 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था, वहीं उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दुबई में 14 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup: 5 पूर्व चयनकर्ताओं ने उठाए बड़े सवाल, ‘क्या मुख्य चयनकर्ता को यह पता नहीं था कि हार्दिक फिट हैं या नहीं’

5- Kyle Coetzer (Age: 37y 209d)
स्कॉटलैंड के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Kyle Coetzer ने टी20 विश्वकप 2021 में 84 रन बनाए हैं। काइली ने ओमान के खिलाफ 41 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 17 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 9 और अफगानिस्तान के खिलाफ 10 रन बनाए थे।

6- Craig Williams (Age: 37y 258d)
नामीबिया के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज Craig Williams टी20 विश्वकप 2021 में 119 रन बनाए हैं। Williams ने पाकिस्तान के खिलाफ 40, स्कॉटलैंड के खिलाफ 23, आयरलैंड के खिलाफ 15, नीदरलैंड के खिलाफ 11 और श्रीलंका के खिलाफ 29 रन बनाए।

7- Dwayne Bravo (Age: 38y 33d)
oldest players performence: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने टी20 विश्वकप 2021 में 26 रन बनाए। इसके अलावा उन्होंने 2 विकेट भी अपने नाम किया। टी20 इंटरनेशनल से संन्यास लेने वाले ब्रावो के लिए यह सीजन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने न तो बल्ले से कमाल किया ना ही गेंद से।

8- Shoaib Malik (Age: 39y 281d)
पाकिस्तान के ऑलराउंड शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टी20 विश्वकप में अभी तक तीन पारियों में 99 रन बनाए हैं। इसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। शोएब ने स्कॉटलैंड के खिलाफ शारजाह में नाबाद 54 रन की पारी खेली। उन्होंने 18 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। टी20 विश्वकप में अभी पाकिस्तान का सफर खत्म नहीं हुआ है। 11 नवंबर को सेमीफाइनल में पाकिस्तान का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा।

9- Mohammad Hafeez (Age: 41y 23d)
पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने टी20 विश्वकप 2021 में 84 रन बनाए हैं। हफीज ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 31, नामीबिया के खिलाफ 32*, अफगानिस्तान के खिलाफ 10, न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रनों की पारी खेली। इसके अलावा हफीज ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक विकेट भी अपने नाम किया है।

10- Chris Gayle (Age: 42y 49d)
oldest players performence: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle ) के लिए टी20 विश्वकप 2021 ज्यादा खास नहीं रहा है। इस टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी गेल ने 45 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक विकेट भी अपने नाम किया है।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick