Cricket
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान CSK का घर बनेगा Team India का ठिकाना, 2 अक्टूबर को सपोर्ट स्टाफ हो सकते हैं दुबई रवाना

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान CSK का घर बनेगा Team India का ठिकाना, 2 अक्टूबर को सपोर्ट स्टाफ हो सकते हैं दुबई रवाना

T20 World Cup 2021, Team India, Th8 Palm, T20 World Cup, Team India support csk, Dubai
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान CSK का घर बनेगा Team India का ठिकाना, 2 अक्टूबर को सपोर्ट स्टाफ हो सकते हैं दुबई रवाना- यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के फाइनल के दो दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। यूएई में टूर्नामेंट के मुख्य राउंड […]

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के दौरान CSK का घर बनेगा Team India का ठिकाना, 2 अक्टूबर को सपोर्ट स्टाफ हो सकते हैं दुबई रवाना- यूएई में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के फाइनल के दो दिन बाद टी20 विश्व कप शुरू होने जा रहा है। यूएई में टूर्नामेंट के मुख्य राउंड खेले जाएंगे। उससे पहले क्वालीफायर मुकाबले (राउंड-1) ओमान के अलावा यूएई में होंगे। भारतीय टीम में चुने गए सभी खिलाड़ी आईपीएल के लिए फिलहाल यूएई में ही हैं। टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का दल 2 अक्टूबर को वहां पहुंच सकता है। इसके साथ यह भी जानकारी सामने आई है कि जिस होटल में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपरकिंग्स रुकी है वही वर्ल्ड कप के दौरान टीम इंडिया का ठिकाना होगा। T20 World Cup 2021, CSK, Team India, Th8 Palm, T20 World Cup, Team India support staff, Dubai- follow hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021:  तीन बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई किंग्स टीम दुबई के होटल- Th8 Palm में रुकी हुई है। बीसीसीआई ने टी20 के सबसे बड़े इवेंट के लिए इस होटल को भारतीय टीम के घर के रूप में चुना है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 24 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा। बीसीसीआई के सूत्र ने इस मामले में न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया, भारतीय टीम के Th8 Palm में रहने की संभावना है। हालांकि, इस डील को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है। कोचिंग स्टाफ 2 अक्टूबर को पहुंच जाएंगे। उन्हें छह दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। इसके बाद वे टी 20 वर्ल्ड कप के बायो-बबल का हिस्सा हो सकते हैं।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: दो खिलाड़ियों के टीम में नहीं होने से हैरान पूर्व चयनकर्ता MSK Prasad, Delhi Capitals और Mumbai Indians के हैं दोनों खिलाड़ी

T20 World Cup 2021:  टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 17 अक्टूबर को ग्रुप-बी में मेजबान ओमान और पापुआ न्यू गिनी के बीच मुकाबले से होगी। उसी दिन ग्रुप बी उसके बाद बांग्लादेश और स्कॉटलैंड के बीच मैच होगा। ग्रुप-ए में आयरलैंड, नीदरलैंड, श्रीलंका और नामीबिया है। ग्रुप-बी में ओमान, पापुआ न्यू गिनी, स्कॉटलैंड और बांग्लादेश है। दोनों ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-12 में पहुंच जाएंगी। सुपर-12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच अबुधाबी में खेला जाएगा। उसी शाम दुबई में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीमें आमने-सामने होंगी।

ग्रुप-2 की शुरुआत 24 अक्टूबर को दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच हैवीवेट मुकाबले से होगी। पाकिस्तान फिर 26 अक्टूबर को शारजाह में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबू धाबी में होगा। दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई द्वारा आयोजित किया जाएगा। दोनों सेमीफाइनल में रिजर्व डे होंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 14 नवंबर को दुबई में होगा। फाइनल के लिए भी रिजर्व डे होगा।

T20 World Cup 2021, Team India, Th8 Palm, T20 World Cup, CSK, Team India support staff, Dubai- follow hindi.insidesport.in

Editors pick