T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप से पहले बड़ी खबर, Ravi Shastri के बाद Team India का साथ छोड़ेगा यह कोच
T20 World Cup- Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस छोटे फॉर्मेट…

T20 World Cup- Team India: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 वर्ल्ड कप के बाद इस छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे। वहीं, मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का यह टीम इंडिया के साथ बतौर कोच आखिरी टूर्नामेंट है। अब इस लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है। टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच निक वेब (Nick Webb) भी अपना पद छोड़ेंगे।
T20 World Cup- Team India: निक वेब ने गुरुवार (7 सितंबर) को सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। वे टीम इंडिया के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं। उन्होंने कहा है कि टी20 वर्ल्ड कप उनका आखिरी प्रोजेक्ट होगा। वे अब अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने वर्कलोड कम करने के लिए टी20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था।
T20 World Cup- Nick Webb will step down: न्यूजीलैंड के वेब 2019 में भारतीय टीम से जुड़े थे जब वनडे विश्व कप के बाद शंकर बासु का कार्यकाल खत्म हो गया था। कोरोना महामारी के बाद अब वेब परिवार से इतने लंबे समय तक दूर रहना नहीं चाहते। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा,‘‘ मैने बीसीसीआई को हाल ही में बता दिया है कि मैं टी20 विश्व कप के बाद अनुबंध का नवीनीकरण नहीं चाहता। यह आसान फैसला नहीं था लेकिन आखिर परिवार सबसे पहले आता है। मौजूदा कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर न्यूजीलैंड पहुंचना प्रमुख कारण है।’’
View this post on Instagram
Strength and Conditioning coach- Nick Webb will step down: न्यूजीलैंड जाने वाले किसी भी व्यक्ति के लिए इस समय 14 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य है। वेब ने कहा, ‘‘भविष्य में इन प्रतिबंधों में रियायत मिल जाएगी लेकिन अनिश्चितता की स्थिति और साल में पांच से आठ महीने परिवार से दूर रहने के कारण मैं टी20 विश्व कप के बाद पद पर बना नहीं रह सकता।’’
Strength and Conditioning coach- Nick Webb will step down: उन्होंने कहा,‘‘पता नहीं भविष्य में क्या लिखा है लेकिन इस समय मैं रोमांचित हूं। मैं टी20 विश्व कप में भारतीय क्रिकेट टीम के अच्छे प्रदर्शन के लिए पूरी कोशिश करूंगा। पिछले दो साल से अधिक समय से इस टीम के साथ जुड़े रहना गर्व की बात रही है। हमने मैच जीते, गंवाए, इतिहास रचा और एक दूसरे के साथ परिपक्व हुए। यह टीम खास है क्योंकि हर खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी है।’’