Cricket
T20 World Cup 2021 – OMN vs BAN: बांग्लादेश की ग्रुप-12 में जाने की उम्मीदें बरकरार, क्वालिफाइंग राउंड में ओमान को 26 रन से हराया

T20 World Cup 2021 – OMN vs BAN: बांग्लादेश की ग्रुप-12 में जाने की उम्मीदें बरकरार, क्वालिफाइंग राउंड में ओमान को 26 रन से हराया

T20 World Cup 2021 – OMN vs BAN: बांग्लादेश की ग्रुप-12 में जाने की उम्मीदें बरकरार, क्वालिफाइंग राउंड में ओमान को 26 रन से हराया
T20 World Cup 2021 – OMN vs BAN Live Score: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने शानदार जीत दर्ज की। अल अमीरात में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान ओमान टीम को 26 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ बांग्लादेश टीम की ग्रुप-12 में […]

T20 World Cup 2021 – OMN vs BAN Live Score: टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफाइंग राउंड में ग्रुप बी के मुकाबले में बांग्लादेश टीम ने शानदार जीत दर्ज की। अल अमीरात में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने मेजबान ओमान टीम को 26 रन से शिकस्त दी। इसी के साथ बांग्लादेश टीम की ग्रुप-12 में जाने की उम्मीदें भी बरकरार हैं। मैच में बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इसके बाद टीम 153 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में ओमान की पूरी टीम 9 विकेट गंवाकर सिर्फ 127 रन ही बना सकी। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…

मैच के अपडेट्स…

  • आखिर में ओमान की टीम 9 विकेट गंवाकर 127 रन ही बना सकी। आखिरी 3 ओवर में ओमान ने 2 विकेट गंवाए और सिर्फ 20 रन ही बनाए और यह मैच गंवा दिया।
  • यहां से बांग्लादेश ने वापसी की और ओमान को लगभग हार के मुंह में धकेल दिया। बांग्लादेश ने 17 ओवर में 107 रन बनाने तक ओमान के 7 खिलाड़ी पवेलियन भेज दिए। यहां से ओमान को जीत के लिए 18 बॉल पर 47 रन चाहिए।
  • इसके बावजूद ओमान ने तेज शुरुआत की। टीम ने 7 ओवर में ही 2 विकेट गंवाकर 57 रन जड़ दिए थे। इस समय उनका रनरेट 8.14 का था।
  • ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने दूसरे ही ओवर में 13 रन पर अकिब के रूप में पहला विकेट गंवाया। मुस्तफिजुर रहमान ने अकिब को LBW किया।
  • 154 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी ओमान के लिए अकिब इलयास और जतिंदर सिंह ओपनिंग करने उतरे। बांग्लादेश के लिए पहला ओवर तस्किन अहमद ने किया।
  • बांग्लादेश की टीम 153 रन पर सिमटी
  • 20वें ओवर की आखिरी बॉल पर बांग्लादेश ने 10वां विकेट गंवाया और सिर्फ 153 रन ही बना सकी। पारी के आखिरी ओवर में बिलाल खान ने 7 रन देकर 2 विकेट झटके।
  • बांग्लादेश टीम ने 17वें ओवर में दो विकेट गंवाए। कलिमुल्ला ने पहले आतिफ हुसैन को कैच आउट कराया। उसके बाद मोहम्मद नईम को 50 बॉल पर 64 रन बनाकर चलते बने। उनका कैच अयान खान ने लिया।
  • 15वें ओवर में ओमान ने बांग्लादेश को चौथा झटका दिया। जीशान मकसूद ने नुरुल हसन को कैच आउट कराया। इसी ओवर में मोहम्मद नईम ने अपनी तीसरी फिफ्टी भी पूरी की। 15 ओवर में बांग्लादेश ने 4 विकेट गंवाकर 112 रन बनाए।
  • 14वें ओवर में बांग्लादेश ने अपना स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया। हालांकि, इसी ओवर में टीम को एक बड़ा झटका भी लगा। एक रन चुराने के चक्कर में शाकिब अपना विकेट गंवा चुके। वे 29 बॉल पर 42 रन बनाकर रनआउट हो गए।
  • 9वें ओवर की दूसरी बॉल पर शाकिब अल हसन ने चौका जमाते हुए टीम का स्कोर 50 रन तक पहुंचाया। इस समय मोहम्मद नईम 30 और शाकिब 15 रन बनाकर खेल रहे थे।
  • बांग्लादेश टीम ने दूसरा विकेट 21 के स्कोर पर ही गंवा दिया। फयाज बट्ट ने मेहदी हसन को अपनी ही बॉल पर कैच आउट किया। मेहदी खाता भी नहीं खोल सके।
  • बांग्लादेश की तरफ से मोहम्मद नईम और लिटन दास ने ओपनिंग की। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। उसने 11 रन पर ही लिटन दास के रूप में पहला विकेट गंवा दिया। लिटन ने 7 बॉल पर 6 रन बनाए। उन्हें बिलाल खान ने LBW किया।
Oman Innings 127/9 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Aqib Ilyas lbw b Mustafizur Rahman 6 6 1 0 100.00
Jatinder Singh c Liton Das b Shakib Al Hasan 40 33 4 1 121.21
KashyapKumar Prajapati c Nurul Hasan b Mustafizur Rahman 21 18 1 2 116.67
Zeeshan Maqsood (C) c Mustafizur Rahman b Mahedi Hasan 12 16 0 1 75.00
Aayan Khan c Mahmudullah b Shakib Al Hasan 9 13 0 0 69.23
Sandeep Goud c Mushfiqur Rahim b M Saifuddin 4 8 0 0 50.00
Naseem Khushi (WK) c Mahmudullah b Shakib Al Hasan 4 6 0 0 66.67
Kaleemullah c Nurul Hasan b Mustafizur Rahman 5 5 1 0 100.00
Mohammad Nadeem Not out 14 12 1 1 116.67
Fayyaz Ahmed c Mushfiqur Rahim b Mustafizur Rahman 0 2 0 0 0.00
Bilal Khan Not out 0 1 0 0 0.00
Extra 12 (b 0, w 10, nb 0, lb 2)
Total 127/9 (20)
BOWLING O M R W ECON
Taskin Ahmed 4 0 31 0 7.75
Mustafizur Rahman 4 0 36 4 9.00
Mohammad Saifuddin 4 0 16 1 4.00
Shakib Al Hasan 4 0 28 3 7.00
Mahedi Hasan 4 0 14 1 3.50
Fall Of Wickets FOW Over
Aqib Ilyas 1-13 1.1
Kashyap Prajapati 2-47 5.4
Zeeshan Maqsood 3-81 11.2
Jatinder Singh 4-90 12.6
S Goud 5-101 15.3
Aayan Khan 6-105 16.3
Naseem Khushi 7-105 16.4
Kaleemullah 8-112 17.4
Fayyaz Ahmed 9-112 17.6
Bangladesh Innings 153/10 (20 ov)
Batsmen R B 4S 6S SR
Naim Sheikh c Aayan Khan b Kaleemullah 64 50 3 4 128.00
Liton Das lbw b Bilal Khan 6 7 0 0 85.71
Mahedi Hasan c & b Fayyaz Ahmed 0 4 0 0 0.00
Shakib Al Hasan runout (Aqib Ilyas) 42 29 6 0 144.83
Nurul Hasan (WK) c S Goud b Zeeshan Maqsood 3 4 0 0 75.00
Afif Hossain c Jatinder Singh b Kaleemullah 1 5 0 0 20.00
Mahmudullah Riyad (C) b Bilal Khan 17 10 1 1 170.00
Mushfiqur Rahim c Naseem Khushi b Fayyaz Ahmed 6 4 1 0 150.00
Mohammad Saifuddin c Jatinder Singh b Fayyaz Ahmed 0 1 0 0 0.00
Taskin Ahmed Not out 1 3 0 0 33.33
Mustafizur Rahman c Zeeshan Maqsood b Bilal Khan 2 3 0 0 66.67
Extra 11 (b 2, w 4, nb 0, lb 5)
Total 153/10 (20)
BOWLING O M R W ECON
Bilal Khan 4 0 18 3 4.50
Kaleemullah 4 0 30 2 7.50
Fayyaz Ahmed 4 0 30 3 7.50
Mohammad Nadeem 4 0 35 0 8.75
Aqib Ilyas 2 0 16 0 8.00
Zeeshan Maqsood 2 0 17 1 8.50
Fall Of Wickets FOW Over
Liton Das 1-11 2.5
Mahedi Hasan 2-21 4.3
Shakib Al Hasan 3-101 13.3
Nurul Hasan 4-112 14.6
Afif Hossain 5-120 16.1
N Sheikh 6-122 16.4
Mushfiqur Rahim 7-138 18.1
M Saifuddin 8-138 18.2
Mahmudullah 9-151 19.3
Mustafizur Rahman 10-153 19.6

Oman vs Bangladesh, दोनों टीमें:

ओमान की प्लेइंग-11: जतिंदर सिंह, आकिब इलियास, जीशान मकसूद (कप्तान), कश्यप प्रजापति, नसीम खुशी (विकेटकीपर), मोहम्मद नदीम, अयान खान, संदीप गौड़, कलीमुल्ला, बिलाल खान और फयाज बट्ट।
बांग्लादेश प्लेइंग-11: लिटन दास, मोहम्मद नईम, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह (कप्तान ), अफिफ हुसैन, नूरुल हसन (विकेटकीपर), महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

यह भी पढ़ें – दिवाली को लेकर कोहली ने ऐसा क्या बोला कि जमकर होने लगे ट्रोल, जानिए कारण

Editors pick