Cricket
T20 World Cup 2021: ‘MS Dhoni वापस आ चुके हैं इसलिए मैं ये मैच देखुंगा’, ‘चाचा शिकागो’ को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट का इंतजार

T20 World Cup 2021: ‘MS Dhoni वापस आ चुके हैं इसलिए मैं ये मैच देखुंगा’, ‘चाचा शिकागो’ को भारत बनाम पाकिस्तान मैच के टिकट का इंतजार

T20 World Cup 2021: ‘MS Dhoni वापस आ चुके हैं इसलिए मैं मैच देखुंगा’, ‘Chacha Chicago’ को India vs Pakistan के टिकट का इंतजार IND vs PAK Fan
MS Dhoni fan – Chacha Chicago, T20 World Cup 2021: पिछले साल एमएस धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर बोजाइ ने कसम खाई थी कि वह आईसीसी इवेंट्स पर होने वाले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैचों को नहीं देखा करेंगे। पिछले साल एमएस धोनी के संन्यास की घोषणा […]

MS Dhoni fan – Chacha Chicago, T20 World Cup 2021: पिछले साल एमएस धोनी के संन्यास के ऐलान के बाद कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर बोजाइ ने कसम खाई थी कि वह आईसीसी इवेंट्स पर होने वाले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैचों को नहीं देखा करेंगे।

पिछले साल एमएस धोनी के संन्यास की घोषणा के बाद कराची में जन्मे मोहम्मद बशीर बोजई ने संकल्प लिया था कि वह आईसीसी इवेंट्स पर होने वाले भारत-पाकिस्तान (India vs Pakistan) के मैचों को नहीं देखा करेंगे। हालांकि पूर्व भारतीय कप्तान की टीम इंडिया में मेंटर के रूप में वापसी के बाद बशीर उर्फ ‘चाचा शिकागो’ ने अपना मन बदल लिया है। चाचा शिकागो महेंद्र सिंह धोनी के बहुत बड़े फैन हैं और वो अपने फेवरेट क्रिकेट के लिए स्टैंड्स पर चियर करना चाहेंगे।


MS Dhoni fan – Chacha Chicago, T20 World Cup 2021: धोनी ने पहली बार बशीर को मोहाली में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए 2011 विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले के लिए टिकट बुक कर मदद की थी। दूसरी बार 2014 में आईसीसी टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय कप्तान ने अपने मैनेजर के जरिए चाचा शिकागो को ढाका में टिकट पहुंचाया था। अब टी20 विश्व कप के सबसे बड़े मैच से एक दिन पहले बशीर को उम्मीद है कि धोनी एक बार फिर उनके लिए स्टैंड्स में एक सीट की व्यवस्था करेंगे।

पाकिस्तानी फैन बशीर शिकागो से कराची पहुंचे और वहां उन्होंने अपने लिए एमएस धोनी वाली टी शर्ट और मास्क डिजाइन किए। वहां से उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के लिए दुबई के लिए उड़ान भरी। मास्क पर दोस्ती और भाईचारे की थीम छपी हुई है। वह उन्हें रविवार को होने वाली भारत-पाक मैच (India vs Pakistan) के लिए उन्हें पहनना चाहते है। हालांकि उन्हें अभी तक मैच का टिकट नहीं मिला है, लेकिन बशीर मानते हैं कि धोनी यह सुनिश्चित करेंगे कि पहली गेंद फेंके जाने से पहले वो दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होंगे।

64 वर्षीय ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि उनके पास मेरे लिए टिकट तैयार होंगे। जब मैं दुबई पहुंचा तो मैंने उन्हें एक संदेश भेजा था। कोविड-19 प्रतिबंध नियमों के कारण, उनसे मिलना एक समस्या होगी, लेकिन मैं रविवार को स्टैंड पर रहूंगा।”

बशीर ने कहा, “शायद यह आखिरी बार हो सकता है जब मैं किसी टूर्नामेंट में जाऊंगा और धोनी को भारतीय ड्रेसिंग रूम में देख सकता हूं, इसलिए मैं इस मौके को जाने नहीं दे सकता।”

MS Dhoni fan – Chacha Chicago, T20 World Cup 2021: जिस होटल में वो अभी रह रहे हैं, वहां ठहरे लोग चाचा शिकागो को पहले से ही पहचाने लगे हैं। उन्होंने कहा, “कल जब मैं नाश्ता करने गया, तो पाकिस्तान का एक फैन ग्रुप मुझसे मिला और मुझे बधाई दी। जब उन्होंने पूछा कि मैं किसका समर्थन करूंगा, तो मेरा जवाब था पाकिस्तान टीम और मिस्टर धोनी। वे हँसे और मुझे ‘गद्दार’ (देशद्रोही) कहा। लेकिन मुझे इसकी आदत है। मैं दोनों देशों से प्यार करता हूं और वैसे भी इंसानियत सबसे पहले आती है।”

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: सुपरमैन बने Aiden Markram, हवा में उड़कर पकड़ा शानदार कैच, देखें Video

Editors pick