Cricket
T20 World Cup 2021: बायो-बबल से परेशान Mahela Jayawardene ने छोड़ा श्रीलंका टीम का साथ, बोले- अपनी बेटी को 135 दिनों से नहीं देखा

T20 World Cup 2021: बायो-बबल से परेशान Mahela Jayawardene ने छोड़ा श्रीलंका टीम का साथ, बोले- अपनी बेटी को 135 दिनों से नहीं देखा

T20 World Cup 2021: bio-bubble से परेशान Mahela Jayawardene ने छोड़ा Sri Lanka team का साथ, बोले- अपनी बेटी को 135 दिनों से नहीं देखा
T20 World Cup 2021: दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka team) का साथ छोड़ दिया है। वे सुपर-12 से पहले स्वदेश लौटेंगे। जयवर्धने को सलाहकार के तौर पर यूएई और ओमान में टीम के साथ जोड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर ने […]

T20 World Cup 2021: दिग्गज बल्लेबाज महेला जयवर्धने (Mahela Jayawardene)ने टी20 वर्ल्ड कप के बीच में श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka team) का साथ छोड़ दिया है। वे सुपर-12 से पहले स्वदेश लौटेंगे। जयवर्धने को सलाहकार के तौर पर यूएई और ओमान में टीम के साथ जोड़ा गया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर ने बायो-बबल (bio-bubble) से परेशान होकर यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा है कि वे 135 दिनों से अपनी बेटी को नहीं देख पाए हैं। इसलिए वे स्वदेश लौटेंगे।

T20 World Cup 2021: जयवर्धने ने हालांकि पुष्टि की कि वह अपने पास मौजूद टेक्नोलॉजी की मदद से टीम की सहायता घर से करना जारी रखेंगे। इस दिग्गज बल्लेबाज ने श्रीलंका के लिए 149 टेस्ट में 11814 रन बनाए। 448 वनडे में उनके नाम 12650 रन और 55 टी20 में 1493 रन ठोके हैं। आईपीएल में जयवर्धने के बल्ले से 80 मैच में 1802 रन निकले हैं।

जयवर्धने (Mahela Jayawardene) ने स्पोर्ट्सकीड़ा के हवाले से कहा, “यह कठिन है। मैंने अभी गिना है कि मैं जून से क्वारंटीन और बायो-बबल (bio-bubble) में 135 दिन रहा हूं। मैंने टीम से कहा है कि मैं तकनीक की सहायता से टीम के साथ बना रहूंगा। मुझे उम्मीद है कि कोई भी यह समझ सकता है कि एक पिता होने के नाते मैंने अपनी बेटी को इतने दिनों से नहीं देखा है। मुझे निश्चित रूप से घर वापस जाने की जरूरत है।”

ये भी पढ़ें- Avesh Khan Father Interview: टी-20 वर्ल्ड कप में बेटे का बतौर नेट बॉलर सिलेक्शन होना डिमोशन मानते हैं आवेश के पिता, टेस्ट मैच खेलते देखना चाहते हैं

T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका (Sri Lanka team) के सलाहकार बनने पहले जयवर्धने (Mahela Jayawardene) द हंड्रेड टूर्नामेंट में थे। वहां उन्होंने साउदर्न ब्रेव्स को चैंपियन बनाया। इसके बाद वे इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के लिए यूएई पहुंचे। वहां उन्होंने मुंबई इंडियंस के साथ काम किया। हालांकि, उनकी टीम प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी। आईपीएल के बाद जयवर्धने श्रीलंकाई टीम से जुड़ गए थे। इस कारण वे लगातार बायो-बबल में थे और उन्हें घर जाने का समय नहीं मिला।

इस बीच श्रीलंका ने टी20 वर्ल्ड कप के शुरुआती दौर में खेले गए दोनों मैच जीतकर पहले ही सुपर 12 चरण में प्रवेश कर लिया है। उसका तीसरा मुकाबला नीदरलैंड की टीम से होना है।

Also Read: IPL New Teams Tender: Deepika Padukone, Ranveer Singh backed by big corporate also in fray for IPL team?

Editors pick