Cricket
T20 World Cup 2021: Virat Kohli ने कहा- MS Dhoni के होने से Team India का मनोबल बढ़ेगा; चहल की जगह चाहर को लेने की रणनीति भी बताई

T20 World Cup 2021: Virat Kohli ने कहा- MS Dhoni के होने से Team India का मनोबल बढ़ेगा; चहल की जगह चाहर को लेने की रणनीति भी बताई

T20 World Cup 2021: Virat Kohli ने कहा- MS Dhoni के होने से Team India का मनोबल बढ़ेगा- T20 World Cup India Squad, Indian Cricket TeamT20 World Cup 2021: Virat Kohli ने कहा- MS Dhoni के होने से Team India का मनोबल बढ़ेगा- T20 World Cup India Squad, Indian Cricket Team
T20 World Cup 2021- Indian Cricket Team- Virat Kohli on MS Dhoni: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (16 अक्टूबर) टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ मेंटर के रूप में होना खास है। विराट का मानना है कि धोनी के होने […]

T20 World Cup 2021- Indian Cricket Team- Virat Kohli on MS Dhoni: भारत के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने शनिवार (16 अक्टूबर) टी20 वर्ल्ड कप से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि महेंद्र सिंह धोनी की टीम के साथ मेंटर के रूप में होना खास है। विराट का मानना है कि धोनी के होने से टीम (T20 World Cup India Squad) का मनोबल बढ़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने स्क्वाड में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं करने पर बात की। भारत 24 अक्टूबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021- Virat Kohli on MS Dhoni: कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप से ठीक एक दिन पहले आईसीसी द्वारा आयोजित कैप्टन कॉल कार्यक्रम में अपनी बात कही। उन्होंने कहा, “धोनी के पास अपार अनुभव है। वो इस माहौल में वापस आने के लिए काफी उत्साहित हैं। जब हम अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे तब वे हम सभी के लिए एक सलाहकार थे। अब उनके पास फिर से इसे जारी रखने का मौका है। यह विशेष रूप से उन युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है जो अपने करियर के शुरुआती चरण में हैं। युवा उनके सालों के अनुभव से सीख रहे हैं और उनसे बातचीत कर रहे हैं।”

T20 World Cup 2021- Virat Kohli on MS Dhoni: धोनी किस तरह मेंटर के रूप में मदद करेंगे इस पर कोहली ने कहा, “प्रैक्टिकल इनपुट या खेल किस तरफ जा रहा है या हमें कहां सुधार करने की जरुरत है, इस बारे में वो सलाह दे सकते हैं। जब वह किसी भी टीम में नेतृत्व की भूमिका में होते हैं, तो बहुत खुश होते हैं। वे निश्चित रूप से मनोबल को बढ़ाएंगे।”

ये भी पढ़ें- INDIA vs PAKISTAN Live- T20 World Cup: कैसे 5 साल में बदलीं भारत-पाकिस्तान की टीमें; 2016 से स्टेबल रही टीम इंडिया तो पाकिस्तान ने कप्तान बदलने में लगाया दिमाग

T20 World Cup India Squad: टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में युजवेंद्र चहल को शामिल नहीं करने पर बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, “यह एक चुनौतीपूर्ण फैसला था लेकिन हमने राहुल चाहर को एक कारण से मौका देने का फैसला किया। उसने पिछले कुछ सालों में आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है। एक ऐसा प्लेयर जो तेजी से गेंदबाजी करता है, उसने श्रीलंका में और इंग्लैंड के खिलाफ घर में भी वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह ऐसा बॉलर था जिसने उन कठिन ओवरों को फेंका।”

भारतीय कप्तान ने कहा, “हमारा मानना है कि इस टूर्नामेंट में विकेट धीमे होते जाएंगे, इसलिए तेज गति से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज स्पिनरों की तुलना में बल्लेबाजों को परेशान करने में ज्यादा सक्षम होंगे। निश्चित रूप से राहुल के पास एक लेग-स्पिनर के रूप में वह ताकत है। वह ऐसा गेंदबाज है जो हमेशा टिकटों पर आक्रमण करता है, यही वह फैक्टर है जिसने चीजों को उसके पक्ष में झुका दिया। विश्व कप के लिए टीम चुनना हमेशा मुश्किल होता है और आप टीम में हर किसी को नहीं रख सकते हैं।”

T20 World Cup India Squad: भुवनेश्वर कुमार के टी 20 विश्व कप टीम में चुने जाने के सवाल पर कोहली ने कहा, “उनकी इकॉनमी रेट आईपीएल में शानदार रही है। वे हमेशा इस चीज के लिए जाने जाते हैं। उनका अनुभव टीम के काम आएगा। मुझे लगता है कि उनका अनुभव और सटीकता हमेशा टीम के लिए कारगर रहा है। वह पूरी तरह से फिट होकर वापस आए हैं। यह टीम के लिए अच्छा संकेत है। मुझे यकीन है कि उन्हें नई गेंद से सहायता मिलेगी।”

Also Read: T20 World Cup: BCCI Prez Sourav Ganguly to Virat Kohli’s team, ‘show maturity if want to win the World Cup’

T20 World Cup India Squad: पिछले टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के प्रदर्शन को लेकर विराट ने कहा, “2016 टी20 विश्व कप में हमने जिस तरह का प्रदर्शन किया था वैसे में टूर्नामेंट से बाहर होना निराशाजनक था। वेस्टइंडीज उस टूर्नामेंट में सबसे अच्छी टीम थी, एक टीम के रूप में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट खेल रही थी और वे पूरी तरह से जीत हकदार थे। 2014 टी 20 विश्व कप फाइनल में भी श्रीलंका के खिलाफ हमारा दिल टूट गया था, जो हमें बताता है कि जहां तक ​​हमारे टी20 क्रिकेट का सवाल है, हमारे पास हमेशा एक मजबूत टीम रही है।”

T20 World Cup India Squad: कोहली ने इसके बाद कहा, “आईपीएल के बहुत से युवा अपनी भूमिका को लेकर टीम में आ गए हैं। वे ऐसे खिलाड़ी हैं जो किसी भी स्तर पर खेल को बदल सकते हैं। इसलिए हम इस विश्व कप को के लिए काफी आश्वस्त हैं। हम यह जानते हुए कि हमारे पास एक मजबूत टीम है। हम टूर्नामेंट में काफी दूर तक जा सकते हैं।”

Indian Cricket Team: भारतीय क्रिकेट टीम पिछली बार 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेमीफाइनल मैच हार गई थी। उससे पहले 2014 में श्रीलंका के हाथों फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। टीम इंडिया 2007 में चैंपियन बनी थी। वेस्टइंडीज ने सबसे ज्यादा दो बार (2012 और 2016) खिताब अपने नाम किया है। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick