Cricket
T20 world cup 2021: जानें टी20 विश्वकप के 7 सीजन में किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, किस गेंदबाज को मिले सर्वाधिक विकेट

T20 world cup 2021: जानें टी20 विश्वकप के 7 सीजन में किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए हैं सर्वाधिक रन, किस गेंदबाज को मिले सर्वाधिक विकेट

T20 world cup 2021: जानें टी20 विश्वकप के 7 सीजन में किस भारतीय खिलाड़ी ने बनाए हैं most runs, किस गेंदबाज को मिले most wickets
T20 world cup-highest wicket taker indian: टी20 विश्वकप 2021 (T20 world cup 2021) में भारतीय टीम का सफर खत्म हो चुका है। सोमवार को अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा। टी20 विश्वकप 2021 में भारत की ओर से केएल […]

T20 world cup-highest wicket taker indian: टी20 विश्वकप 2021 (T20 world cup 2021) में भारतीय टीम का सफर खत्म हो चुका है। सोमवार को अपने आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने नामीबिया को 9 विकेट से हराया। भारतीय टीम के लिए यह टूर्नामेंट बेहद निराशाजनक रहा। टी20 विश्वकप 2021 में भारत की ओर से केएल राहुल ने सर्वाधिक 194 रन बनाए। वहीं जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने सर्वाधिक 7-7 विकेट लिए। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि टी20 विश्वकप के 7 सीजन में सबसे ज्यादा रन (most runs) और सर्वाधिक विकेट (most wickets) लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के बारे में। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

कोहली ने 3 बार बनाए हैं सर्वाधिक रन (most runs)
टीम इंडिया के दूसरे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने टी20 विश्वकप 2021 में 194 रन बनाए हैं। वहीं विराट कोहली ने तीन टी20 विश्वकप में भारत की ओर से सर्वाधिक रन (most runs) बनाए हैं। टी20 विश्वकप के पहले सीजन में गौतम गंभीर ने सर्वाधिक 227 रन बनाए थे। 2009 विश्वकप में युवराज सिंह ने भारत की ओर से सर्वाधिक 153 रन बनाए थे।

  • 2021 – केएल राहुल (194)
  • 2016 – विराट कोहली (273)
  • 2014 – विराट कोहली (319)
  • 2012 – विराट कोहली (185)
  • 2010 – सुरेश रैना (219)
  • 2009 – युवराज सिंह (153)
  • 2007- गौतम गंभीर (227)

ये भी पढ़ें: T20 world cup 2021: ये हैं टी20 विश्वकप 2021 के 10 सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी, जानें टूर्नामेंट में कैसा रहा इनका प्रदर्शन

आरपी सिंह ने 2007 में लिए थे 12 विकेट (most wickets)
T20 world cup-highest wicket taker indian: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 विश्वकप 2021 (T20 world cup 2021) में 39 रन बनाए हैं और 7 विकेट भी अपने नाम किए हैं। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टी20 विश्वकप में 7 विकेट अपने नाम किए हैं। 2007 टी20 विश्वकप में आरपी सिंह ने भारत के लिए सर्वाधिक 12 विकेट (most wickets) अपने नाम किए थे। 2010 में आशीष नेहरा को 10 विकेट मिले थे।

  • 2021 – जसप्रीत बुमराह/रविंद्र जडेजा- 7
  • 2016 – आशीष नेहरा/ हार्दिक पांड्या- 5
  • 2014 – रविचंद्रन अश्विन- 11
  • 2012 – लक्ष्मीपति बालाजी- 9
  • 2010 – आशीष नेहरा- 10
  • 2009 – जहीर खान/प्रज्ञान ओझा-7
  • 2007- आरपी सिंह- 12

ये भी पढ़ें: T20 world cup 2021: रोहित और राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं बना सका 100+ रन, 4 गेंदबाजों को पूरे टूर्नामेंट में नहीं मिला कोई विकेट

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick