Cricket
T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी Team India की बॉलिंग कंबीनेशन, कोच Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी Team India की बॉलिंग कंबीनेशन, कोच Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान

T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: पाकिस्तान के खिलाफ क्या होगी Team India की बॉलिंग कंबीनेशन, कोच Ravi Shastri ने दिया बड़ा बयान
T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: भारत (Team India) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोमवार (18 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप में भारत की गेंदबाजी आक्रामण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज या स्पिनर के साथ खेलेगी इसका […]

T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: भारत (Team India) के मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने सोमवार (18 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप में भारत की गेंदबाजी आक्रामण को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को टीम एक अतिरिक्त तेज गेंदबाज या स्पिनर के साथ खेलेगी इसका फैसला कंडीशन को देखकर लिया जाएगा। शास्त्री ने यह भी स्पष्ट किया कि अभ्यास मैचों के दौरान हम खिलाड़ियों के लय को परखेंगे। भारत ने सोमवार को अभ्यास मैच में इंग्लैंड को हरा दिया। अब टीम का सामना 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: शास्त्री ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान भारत के पूर्व विकेटकीपर दीप दासगुप्ता से कहा, “हम यह देखने की कोशिश करेंगे कि आसपास कितनी ओस है और उसके अनुसार पहले बल्लेबाजी / गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। इससे हम अतिरिक्त स्पिनर या सीमर को लेकर फैसला लेने में भी मदद मिलती है।”

T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: शास्त्री ने कहा कि आईपीएल से भारतीय खिलाड़ियों को तैयारी में काफी मदद मिली। खासकर उन खिलाड़ियों को जो अपनी-अपनी टीमों के लिए नियमित खेलते हैं। शास्त्री ने कहा, “खिलाड़ी पिछले दो महीनों से आईपीएल खेल रहे हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि उन्हें बहुत अधिक तैयारी की आवश्यकता है।”

T20 World Cup 2021-India vs Pakistan Live: अभ्यास मैचों से मिलने वाले लाभ के बारे में पूछने पर शास्त्री ने कहा, ‘हर कोई बल्लेबाजी कर सकता है, हर कोई गेंदबाजी कर सकता है। इससे हमें यह अंदाजा लगाने में मदद मिलेगी कि कौन कैसा कर रहा है।”

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2021: भारतीय कप्तान Virat Kohli ने की पुष्टी, टूर्नामेंट में ये होगी टीम इंडिया की सलामी जोड़ी

Ravi Shastri on Team India: केएल राहुल और इशान किशन ने आकर्षक अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को टी20 विश्व कप के पहले अभ्यास मैच में सोमवार को इंग्लैंड पर सात विकेट से जीत दिलाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद पांच विकेट पर 188 रन बनाए जिसमें जॉनी बेयरस्टॉ (36 गेंदों पर 49 रन) और मोईन अली (20 गेंदों पर नाबाद 43) ने अहम योगदान दिया। भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने 40 रन देकर तीन विकेट लिए।

T20 World Cup 2021, India vs Pakistan, Team India, Ravi Shastri, T20 World Cup, India vs Pakistan Live

Ravi Shastri on Team India: राहुल ने 24 गेंदों पर छह चौके और तीन छक्कों की मदद से 51 रन जबकि इशान ने 46 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये 50 गेंदों पर 82 रन जोड़े। आखिर में ऋषभ पंत (14 गेंदों पर नाबाद 29) और हार्दिक पंड्या (10 गेंदों पर नाबाद 16) ने टीम का स्कोर 19 ओवर में तीन विकेट पर 192 रन पर पहुंचाया।

Also Read: India vs Pakistan LIVE: Coach Ravi Shastri & players watch Babar Azam bat, take notes before big clash on Sunday

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick