Cricket
T20 World Cup 2021: IND vs PAK- पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali ने कहा- चैम्पियंस ट्राफी की तरह भारत को वर्ल्डकप में भी हराना चाहेंगे

T20 World Cup 2021: IND vs PAK- पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali ने कहा- चैम्पियंस ट्राफी की तरह भारत को वर्ल्डकप में भी हराना चाहेंगे

T20 World Cup 2021: IND vs PAK- पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali ने कहा- चैम्पियंस ट्राफी की तरह भारत को वर्ल्डकप में भी हराना चाहेंगे
T20 World Cup 2021: IND vs PAK- पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali ने कहा- चैम्पियंस ट्राफी की तरह भारत को वर्ल्डकप में भी हराना चाहेंगे– पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कहा, मुझे भरोसा है कि उनकी टीम […]

T20 World Cup 2021: IND vs PAK- पाकिस्तानी क्रिकेटर Hasan Ali ने कहा- चैम्पियंस ट्राफी की तरह भारत को वर्ल्डकप में भी हराना चाहेंगे– पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज हसन अली ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कहा, मुझे भरोसा है कि उनकी टीम 2017 चैम्पिंयस ट्राफी के फाइनल में मिली जीत से प्रेरणा लेकर आईसीसी टी20 विश्व कप के शुरूआती मैच में भारत को हरा सकती है। India vs Pakistan World Cup

किसी भी वैश्विक प्रतियोगिता से पहले पाकिस्तानी खेमे की ओर से काफी बयानबाजी की जाती है लेकिन अभी तक वे 50 ओवर या टी20 ओवर के विश्व कप मैचों में भारत को हरा नहीं सके हैं।

हसन अली ने बुधवार को वर्चुअल मीडिया कांफ्रेंस में कहा, ‘‘जब हमने (2017 में) चैम्पियंस ट्राफी जीती थी, तो यह हमारे लिये काफी अच्छा समय था और हम टी20 विश्व कप में भी फिर से भारत को हराने का प्रयास करेंगे। हम अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे। भारत के खिलाफ खेलना हमेशा ही दबाव भरा मुकाबला रहता है क्योंकि दोनों देशों के प्रशंसकों की काफी उम्मीदें लगी होती हैं।’’

T20 World Cup 2021: India vs Pakistan मैच पर बोले Hasan Ali

उन्होंने साथ ही कहा कि वैश्विक प्रतियोगिताओं में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा सबसे ज्यादा देखा जाता है। हसन ने कहा, ‘‘यहां तक कि सामान्य तौर पर जो लोग क्रिकेट मैच नहीं देखते, वे भी भारत बनाम पाकिस्तान मैच देखते हैं, इसलिये खिलाड़ियों पर काफी ज्यादा दबाव होता है लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ करेंगे।’’

यह भी पढ़ें – 500 टी20 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने Dwayne Bravo, देखिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले टॉप 10 प्लेयर्स

उन्हें यह भी लगता है कि यूएई में स्पिनरों का दबदबा रहेगा लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि तेज गेंदबाज वहां के सूखे हालात में अच्छा नहीं कर पायेंगे। हसन ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि उन परिस्थितियों में किस तरह की गेंदबाजी की जाये लेकिन हां, आप देख सकते हो कि सभी टीमों ने काफी स्पिनर रखे हैं। ’’

हसन ने स्वीकार किया कि वह मिसबाह उल हक और वकार यूनिस के विश्व कप से पहले मुख्य कोच और गेंदबाजी कोच के पद से हटने से काफी निराश थे। उन्होंने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मैं निराश था क्योंकि विश्व कप आने वाला है और वे पद छोड़कर चले गये।’’

हसन ने कहा, ‘‘लेकिन खिलाड़ी के तौर पर यह हमारे हाथ में नहीं है और इसका ध्यान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड रखेगा। हमारा काम खेलना है और पाकिस्तान के लिये अच्छा खेलकर ज्यादा से ज्यादा मैच जीतना है। पीटीआई भाषा 

IND vs PAK T20, India vs Pakistan World Cup

Editors pick