Cricket
T20 World Cup 2021: सुपर-12 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर Fabian Allen टीम से बाहर

T20 World Cup 2021: सुपर-12 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन वेस्टइंडीज को बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर Fabian Allen टीम से बाहर

T20 World Cup 2021: सुपर-12 से पहले डिफेंडिंग चैंपियन West Indies को बड़ा झटका, ऑलराउंडर Fabian Allen टीम से बाहर – Akeal Hosein, AFG vs WI
Fabian Allen – T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडिज (West Indies) की उम्मीदों को एक बड़ा झटका पहुंचा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर फैबियन एलेन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एलेन को एड़ी में चोट लगी है, […]

Fabian Allen – T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए डिफेंडिंग चैंपियन वेस्ट इंडिज (West Indies) की उम्मीदों को एक बड़ा झटका पहुंचा है। टीम के स्टार ऑलराउंडर फैबियन एलेन चोटिल होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। बाएं हाथ के स्पिनर एलेन को एड़ी में चोट लगी है, जिसकी वजह से उन्हें चैंपियनशिप से अपना नाम वापस लेना पड़ा।अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के बयान के अनुसार टूर्नामेंट की प्रतियोगिता तकनीकी समिति ने अकील हुसैन (Akeal Hosein) को एलेन की जगह टीम में शामिल करने को मंजूरी दी।

Fabian Allen – T20 World Cup 2021: उनकी जगह 15 सदस्यीय टीम में 28 वर्षीय ऑलराउंडर अकील होसिन को शामिल किया गया है। हुसैन ने अब तक नौ वनडे और छह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। वहीं अब रिजर्व खिलाड़ियों में अकील होसिन (Akeal Hosein) का स्थान गुडाकेश मोटी ले लेंगे।

आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग में 16वें स्थान पर और ऑलराउंडर्स रैंकिंग में 17वें स्थान पर मौजूद फैबियन एलेन की कमी विंडीज टीम को टूर्नामेंट के दौरान खलेगी।


Fabian Allen – T20 World Cup 2021: फैबियन एलेन के पास 27.05 की टी20 गेंदबाजी औसत और 7.21 की इकॉनमी के साथ 138.88 का बल्लेबाजी स्ट्राइक रेट और औसत 17.85 है। इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को दुनिया के बेस्ट फिलडरों में गिना जाता है।

वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान बुधवार (20 अक्टूबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अपना दूसरा वार्म अप मैच खेलेंगे। ये मैच दुबई के आईसीसीए ओवल 1 मैदान में खेला जाएगा। पहले वार्म अप मैच में वेस्ट इंडिज को पाकिस्तान के हाथों 7 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी, जबकि अफगानिस्तान को दक्षिण अफ्रीका ने 41 रन से हराया था।

AFG vs WI मैच का जानकारी

ICC पुरुष T20 विश्व कप 2021 वार्म अप मैच
मैच: अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज
दिनांक: 20 अक्टूबर, बुधवार
समय: शाम 7:30 बजे IST
स्थान: आईसीसीए ओवल 1, दुबई

AFG vs WI की टीमें

अफगानिस्तान
असगर अफगान, उस्मान घनी, रहमानुल्लाह गुरबाज़, नवीन-उल-हक़, हामिद हसन, करीम जनता, राशिद खान, फरीद मलिक, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नाइब, हशमतुल्लाह शाहिदी, मोहम्मद शहजाद, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जादरान, हजरतुल्लाह ज़ज़ई।

वेस्ट इंडीज
ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेस, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरोन हेटमायर, अकील होसिन, एविन लुईस, ओबेद मैककॉय, कीरोन पोलार्ड, निकोलस पूरन, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, लेंडल सिमंस, ओशेन थॉमस, हेडन वॉल्शो।

ये भी पढ़ें – T20 World Cup 2021: Andrew Symonds ने ऑस्ट्रेलियाई टीम का मेंटर बनने का मौका गंवाया, जानिए धोनी को लेकर क्या कहा

Editors pick