Cricket
T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले जानिए टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक का परफॉर्मेंस, विनिंग परसेंटेज और रिकॉर्ड

T20 World Cup 2021: भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले जानिए टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक का परफॉर्मेंस, विनिंग परसेंटेज और रिकॉर्ड

T20 World Cup 2021: India vs Pakistan से पहले जानिए टी20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का अब तक का परफॉर्मेंस और IND vs PAK Records – AUS vs SA
India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: यूएई में कल में टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच होने वाले गेम से टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड का आगाज होगा। जिसके बाद पहले ही दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) […]

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: यूएई में कल में टी20 वर्ल्ड कप के सातवें संस्करण की शुरुआत होने जा रही है। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच होने वाले गेम से टूर्नामेंट के सुपर 12 राउंड का आगाज होगा। जिसके बाद पहले ही दिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (ENG vs WI) के बीच मैच खेला जाएगा। सुपर 12 में जगह बना चुकी टीमों ने अपने अपने वार्म अप मैच खेल लिए हैं और नॉकआउट स्टेज में होने वाली असल जंग के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम की भी तैयारियां काफी मजबूत दिखाई दे रही हैं। टीम इंडिया ने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले वार्म अप मैचों में क्रमश: 7 विकेट और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। भारत को अपना पहला मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान (IND vs PAK) के खिलाफ खेलना है। ये हाईवोल्टेज मैच 24 अक्टूबर (रविवार) को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: भारत और पाकिस्तान की टीम इससे पहले पांच बार टी20 वर्ल्ड में आमने सामने आ चुकी हैं, जिसमें हर बार भारतीय टीम के हाथ जीत लगी है। भारत ने 2007 में हुए पहले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को ही हराकर खिताब अपने नाम किया था। पहले संस्करण के फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान टीम दूसरे टी20 वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी।

Also Read: T20 World Cup: For sake of team, ‘mentor’ Dhoni becomes ‘throw down specialist’, check out

आइए देखते हैं टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान का प्रदर्शन –

भारत
2007 – चैंपियन
2009 – दूसरा राउंड
2010 – दूसरा राउंड
2012 – दूसरा राउंड
2014  – रनर अप
2016 – सेमीफाइनल

पाकिस्तान
2007 – रनर अप
2009 – चैंपियन
2010 – सेमीफाइनल
2012 – सेमीफाइनल
2014  – दूसरा राउंड
2016 – दूसरा राउंड

India vs Pakistan, T20 World Cup 2021: इस लिहाज से पाकिस्तान ने भले ही भारतीय टीम की तुलना (IND vs PAK) में एक सेमीफाइनल ज्यादा खेला है लेकिन टूर्नामेंट में 2007 से 2016 के बीच विनिंग परसेंटेज के मामले में भारत ही आगे है। भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 33 मैच खेले हैं, जिसमें 20 जीत, 11 हारे, 1 टाई और 1 बेनतिजा रहा है। वहीं, पाकिस्तान ने कुल 34 मैच खेलकर 19 मुकाबले जीते, 14 हारे हैं। उनका 1 मुकाबला टाई और 1 बेनतीजा रहा है।

विनिंग परसेंटेज
टीम इंडिया – 64.06 %
पाकिस्तान – 57.35 %

ये भी पढ़ें – T20 World Cup, IND vs PAK: Mohammad Amir का शाहीन अफरीदी को लेकर बड़ा बयान, कहा- Jasprit Bumrah के सामने बच्चा!

Editors pick