Cricket
T20 World Cup 2021: NZ vs AFG के मैच से पहले अबू धाबी से आई थी बुरी खबर, भारतीय पिच क्यूरेटर का हुआ था निधन

T20 World Cup 2021: NZ vs AFG के मैच से पहले अबू धाबी से आई थी बुरी खबर, भारतीय पिच क्यूरेटर का हुआ था निधन

T20 World Cup 2021: NZ Vs AFG के मैच से पहले अबू धाबी से आई थी बुरी खबर, भारतीय पिच क्यूरेटर का हुआ था निधन-ABU DHABI, UAE
T20 World Cup 2021- NZ Vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले के कुछ देर पहले अबुधाबी (ABU DHABI) मैदान के मुख्य पिच क्यूरेटर मोहन सिंह (Mohan Singh) का रविवार, 7 नवंबर को निधन हो गया। NZ Vs AFG के बीच मैच से पहले उनके कमरे में वो मृत अवस्था में मिले। […]

T20 World Cup 2021- NZ Vs AFG: टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड मुकाबले के कुछ देर पहले अबुधाबी (ABU DHABI) मैदान के मुख्य पिच क्यूरेटर मोहन सिंह (Mohan Singh) का रविवार, 7 नवंबर को निधन हो गया। NZ Vs AFG के बीच मैच से पहले उनके कमरे में वो मृत अवस्था में मिले। UAE क्रिकेट सूत्रों को पीटीआई से इस दुखद खबर के बारे में पता चला। उनकी मौत की मुख्य वजह अभी पता नहीं चल पाई है। ऐसा माना जाना रहा है कि मोहन की मृत्यु किस वजह से हुई इस बात को लेकर जल्द ही विस्तृत बयान जारी किया जाएगा। खेल की ताजा खबरों के लिए जुड़े रहिए- hindi.insidesport.in

T20 World Cup 2021- NZ Vs AFG: मोहन सिंह (Mohan Singh) ने 2000 के दशक में लंबे समय तक पंजाब के मोहाली स्टेडियम में बीसीसीआई के पूर्व मुख्य क्यूरेटर दलजीत सिंह के देखरेख में काम किया था। उसके बाद वे 2004 में अबू धाबी (ABU DHABI) आ गए। वे शेख जायद स्टेडियम के मुख्य पिच क्यूरेटर थे। इससे पहले उन्होंने मोहाली में ग्राउंड सुपरवाइजर और असिस्टेंट कोच के रूप में काम किया था। यूएई (UAE) जाने से पहले उन्होंने बीसीसीआई से पिच क्यूरेटर की ट्रेनिंग ली थी।

ये भी पढ़ें- nz-vs-afg-highlights-t20-world-cup-2021-new-zealand-beat-afghanistan-by-8-wickets-confirm-their-place-in-the-semi-finals-51469

T20 World Cup 2021- NZ Vs AFG: फिलहाल मोहन की मौत की वजह साफ नहीं हो पाई है। क्रिकेट सूत्रों के मुताबिक, “ये घटना आज की ही है और जब चीजें और स्पष्ट होंगी तो पूरा विवरण सामने आएगा। ये घटना बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है।’’ मोहन सिंह ने गुरु दलजीत सिंह मोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर सदमे में है।

उन्होंने बताया कि जब मोहन उनके पास आया था तो वह एक छोटा बच्चा था। वह बहुत ही मेहनती और होनहार व्यक्ति था। वह गढ़वाल का रहने वाला था, पर मेरे लिए वह मेरे परिवार की तरह था। दलजीत ने आगे कहा कि वह जब भी दुबई से आता था तो मुझ से मिलता था, लेकिन पिछले कुछ समय से हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। उसका इस तरह से दुनिया को इतनी जल्दी अलविदा कह देना वास्तव में काफी दुखद है।

ये भी पढ़ें- t20-world-cup-2021-virat-kohli-will-captain-in-the-50th-match-this-will-be-the-last-match-as-captain-be-ahead-of-ms-dhoni-in-winning-51870

Editors pick