Cricket
T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch ने किया खुलासा, Josh Hazlewood का चेन्नई के साथ खेलने का अनुभव आया टीम के काम

T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch ने किया खुलासा, Josh Hazlewood का चेन्नई के साथ खेलने का अनुभव आया टीम के काम

T20 World Cup 2021: Australian captain Aaron Finch ने किया खुलासा, Josh Hazlewood का Chennai Super Kings के साथ खेलने का अनुभव आया टीम के काम
Aaron Finch: टी20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Australian captain Aaron Finch) ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ आईपीएल में खेला था। जोश ने आईपीएल के अपने अनुभवों […]

Aaron Finch: टी20 विश्वकप 2021 (T20 World Cup 2021) के फाइनल में जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (Australian captain Aaron Finch) ने खुलासा किया कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के साथ आईपीएल में खेला था। जोश ने आईपीएल के अपने अनुभवों को ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ शेयर किया। हेजलवुड का यह अनुभव टीम के लिए काम आया। इस अनुभव ने ऑस्ट्रेलिया का फाइनल तक पहुंचने और फिर इसे जीतने में खासी मदद की। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

पिछले महीने सीएसके ने जीता था आईपीएल
मिशेल मार्श के नाबाद 77 रन और जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) के शानदार स्पेल की बदौलत रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला टी 20 विश्व कप खिताब जीता। हेजलवुड जिन्होंने पिछले महीने चेन्नई के साथ आईपीएल खिताब जीता था, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। फाइनल में ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। हेजलवुड ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 3 विकेट झटके।

ये भी पढ़ें: Australia Team Celebrations- जूते के अंदर शराब डालकर खिलाड़ियों ने पी शराब, क्या आप जानते हो ऑस्ट्रेलिया के इस रिवाज के बारे में

हेजलवुड के अनुभव टीम के काम आए

  • जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच (Aaron Finch) ने हेजलवुड की जमकर तारीफ की।
  • उन्होंने कहा कि हेजलवुड हमारी गेंदबाजी के लिए काफी महत्वपूर्ण रहे।
  • उन्होंने सीएसके के साथ के अपने अनुभवों को हमारे साथ भी शेयर किया। यह अनुभव वास्तव में महत्वपूर्ण थे।
  • खासकर टूर्नामेंट के अंत में गेंदबाजी करने में सक्षम होने के लिए जहां विकेट अधिक खराब हो रहा था।

हेजलवुड को क्यों किया प्लेइंग 11 में शामिल
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच (Aaron Finch) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि जोश (Josh Hazlewood) के खिलाफ रन बनाना विपक्षियों को काफी मुश्किल हो रहा था। उन्होंने कहा- हां, उन्होंने जो बातें हमारे साथ शेयर कीं वह टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित हुईं। सच बताऊं तो उन्होंने जिस तरह आईपीएल में प्रदर्शन किया उसी ने हमें मजबूर किया कि केन रिचर्डसन की जगह उन्हें प्लेइंग 11 में जगह दी जाए। रिचर्डसन शानदार टी20 गेंदबाज हैं और वह लगातार हमारे लिए महत्वपूर्ण प्रदर्शन करते आ रहे हैं। लेकिन हां ये फैसला लेना हमारे लिए बहुत मुश्किल था।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup Final: David Warner को नहीं मिलना चाहिए था अवार्ड, Shoaib Akhtar ने फैसले को बताया गलत

हेजलवुड ने न्यूजीलैंड को किया परेशान
T20 World Cup 2021-Australian captain Aaron Finch-Chennai Super Kings: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए न्यूजीलैंड को 172 रन पर रोक दिया। कप्तान केन विलियम्सन ने 48 गेंदों पर 85 रन बनाए। वहीं गुप्टिल ने 35 गेंदों पर 28 रन बनाए। हेजलवुड के 16 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए। उन्होंने 4 रन प्रति ओवर की इकोनॉमी से रन दिए। न्यूजीलैंड को उनके खिलाफ रन बनाना काफी मुश्किल हो रहा था।

मार्श ने बनाए नाबाद 77 रन
T20 World Cup 2021-Australian captain Aaron Finch-Chennai Super Kings: इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत हालांकि खराब रही। कप्तान एरॉन फिंच सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इसके बाद डेविड वॉर्नर और मिचेल मॉर्श की शानदार अर्धशतकीय पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 7 गेंद शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया। वॉर्नर ने 38 गेंदों पर 53 रन की शानदार पारी खेली वहीं मार्श ने 55 गेदों पर 77 रन बनाए। वहीं मैक्सवेल ने 18 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick