Cricket
T20 World Cup 2021: फाइनल मुकाबले के बाद ट्रोल हुए अमित मिश्रा, न्यूजीलैंड को दे डाली जीत की बधाई

T20 World Cup 2021: फाइनल मुकाबले के बाद ट्रोल हुए अमित मिश्रा, न्यूजीलैंड को दे डाली जीत की बधाई

T20 World Cup 2021: फाइनल मुकाबले के बाद ट्रोल हुए Amit Mishra, New Zealand को दे डाली जीत की बधाई, Amit Mishra trolled, NZ vs AUS
Amit Mishra trolled-New Zealand-NZ vs AUS: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) जीतने के लिए गलती से न्यूजीलैंड को बधाई देने के बाद भारी ट्रोल किया गया। जबकि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता है। अमित मिश्रा को इस बात का अहसास तब […]

Amit Mishra trolled-New Zealand-NZ vs AUS: भारतीय क्रिकेटर अमित मिश्रा (Amit Mishra) को आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 (T20 World Cup 2021) जीतने के लिए गलती से न्यूजीलैंड को बधाई देने के बाद भारी ट्रोल किया गया। जबकि फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता है। अमित मिश्रा को इस बात का अहसास तब हुआ जब उन्हें अपनी गलती के लिए ट्विटर पर ट्रोल किया गया। बाद में उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया। खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

अमित मिश्रा (Amit Mishra) का ट्वीट
Amit Mishra trolled-New Zealand-NZ vs AUS: अमित मिश्रा ने रविवार को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के बाद ट्वीट किया- “विश्व कप ट्रॉफी जीतने पर टीम @BLACKCAPS को बधाई। शानदार टीम प्रयास। बहुत अच्छा खेला। #NZvsAUS #T20WorldCupFinal #AajTak #DelhiCapitals #BCCI T20WorldCup”

फैंस ने मिश्रा को किया ट्रोल
बता दें कि अमित मिश्रा (Amit Mishra) ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 (एकदिवसीय और टेस्ट दोनों) में खेला था। जबकि उन्होंने आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच जनवरी 2017 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। आईपीएल में वह दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हैं। अमित मिश्रा को अपनी गलती के बारे में तब पता चला जब फैंस ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान Aaron Finch ने किया खुलासा, Josh Hazlewood का चेन्नई के साथ खेलने का अनुभव आया टीम के काम

मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया ने यूएई में भारत की मेजबानी में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) को जीत लिया। वह पहली बार टी20 में वर्ल्ड चैंपियन बना है। उसने रविवार (14 नवंबर) को खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हरा दिया। कीवी टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी बार लिमिटेड ओवर के फाइनल में हारी है।

ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट से जीता मुकाबला
उसे 2009 चैंपियंस ट्रॉफी और 2015 वर्ल्ड कप में हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड (New Zealand) ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 18.5 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया। न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन ने 48 गेंद पर 85 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जोश हेजलवुड ने चार ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए।

ये भी पढ़ें: Shoaib Malik की एक्ट्रेस Ayesha Umar संग तस्वीरें वायरल, Sania Mirza को यूजर ने दे डाली यह सलाह

मार्श ने 50 गेंदों पर बनाए 77 रन
ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर फाइनल में हीरो साबित हुए। मार्श ने 50 गेंद की पारी में 77 रन बनाए। उन्होंने छह चौके और चार छक्के लगाए। डेविड वॉर्नर ने 38 गेंद पर 53 रन और ग्लेन मैक्सवेल ने 18 गेंद पर नाबाद 18 रन बनाए। मिचेल मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया जबकि डेविड वॉर्नर को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।

खेल की ताजा खबरों के लिए पढ़ते रहिए hindi.insidesport.in

Editors pick