Cricket
T20 World Cup 2021: अफगानिस्तानी फैन ने टी20 वर्ल्ड कप का शानदार मॉडल बनाकर अपनी टीम को भेजी शुभकामनाएं, देश के क्रिकेट हीरोज को किया सलाम

T20 World Cup 2021: अफगानिस्तानी फैन ने टी20 वर्ल्ड कप का शानदार मॉडल बनाकर अपनी टीम को भेजी शुभकामनाएं, देश के क्रिकेट हीरोज को किया सलाम

T20 World Cup 2021: Afghanistan Cricket Fan ने T20 World Cup Trophy का शानदार मॉडल बनाकर अपनी Team को भेजी शुभकामनाएं – Board
Afghanistan Cricket Team in T20 World Cup 2021: पिछले एक दशक में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट में अभूतपूर्व तरक्की देखी है। देश में लगातार जारी उथल – पुथल के बावजूद अफगानिस्तान के फैंस के लिए क्रिकेट एक उम्मीद की किरण और खुशियां लेकर आता रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने […]

Afghanistan Cricket Team in T20 World Cup 2021: पिछले एक दशक में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने विश्व क्रिकेट में अभूतपूर्व तरक्की देखी है। देश में लगातार जारी उथल – पुथल के बावजूद अफगानिस्तान के फैंस के लिए क्रिकेट एक उम्मीद की किरण और खुशियां लेकर आता रहा है। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Afghanistan Cricket Board) ने ऐसे ही एक फैन की कहानी शेयर की है, जिसनें आईसीसी टी 20 वर्ल्ड कप के ट्रॉफी की नकल (T20 World Cup Trophy) बनाकर अपनी टीम के लिए स्पोर्ट दिखाया है। बोर्ड ने उस फैन की तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है, जो खूब शेयर किया जा रहा है।

ट्वीट के साथ कैपशन दिया गया है, “Afghanistan, the country which has always produced talents to the cricket world, as a result of the passion & love of its Nation. A young Afghan Cricket fan has yet again proved his ability on preparing a brilliant piece of T20 World Cup statue.”

“अफगानिस्तान, वह देश जिसने हमेशा अपने जुनून और प्यार की वजह से क्रिकेट जगत के लिए टैलेंट पैदा किया है। एक युवा अफगान क्रिकेट फैन ने एक बार फिर टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का एक शानदार नमूना तैयार कर खेल के प्रति अपने जुनून को साबित किया है।”

Afghanistan Cricket Team in T20 World Cup 2021: एक वीडियो में नायब को अफगानिस्तान के क्रिकेट हीरोज को विश्व कप जीतने के लिए शुभकामनाएं देते हुए देखा जा सकता है।

उनकी व्यक्तिगत पृष्ठभूमि के बारे में बात करते हुए नायब ने वीडियो में बताया कि वह एक दिहाड़ी मजदूर हैं। नायब ने इससे पहले 2019 वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी का भी नमूना बनाया था। उन्होंने कि यह उनका प्यार और खेल में रुचि थी जिसने उन्हें ट्रॉफी का मॉडल बनाने के लिए प्रेरित किया।

नायब ने मेगा इवेंट के लिए अपनी टीम को शुभकामनाएं दीं और कहा, “हमें उम्मीद है कि एक दिन हमारे राष्ट्रीय नायक हमें विश्व कप ट्रॉफी उपहार में देंगे।”

Afghanistan Cricket Team in T20 World Cup 2021: यूएई और ओमान में खेला जाने वाला ये मल्टी-नेशन टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से शुरू होगा। अफगानिस्तान अपने अभियान की शुरुआत 25 अक्टूबर को एक क्वालीफायर के खिलाफ करेगा।

ये भी पढ़ें – India vs Pakistan LIVE: T20 World Cup के लिए पाकिस्तान की टीम Dubai पहुंची, Babar Azam ‘इस बार भारत को हराने को लेकर आश्वस्त’; Watch VIDEO

Editors pick